कम्‍यूनिकेशन का मतलब क्‍या होता है ?

दोस्‍तो, क्‍या आपके मन में सवाल है की   कम्‍युनिकेशन का मतलब क्‍या होता है ? इस वेब स्‍टोरी में आपको इसका जवाब मिल जाएगा |

हिंदी में कम्‍युनिकेशन का मतलब संचार होता है | कम्‍यूनिकेशन का मतलब वह माध्‍यम जिस माध्‍यम से आप अपनी बात को दूसरों तक पहुंचा सकते है | 

आसान भाषा में कहें तो अपनी बात, अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने के माध्‍यम को Communication कहते है | 

जैसे की हम एक दुसरे से बात करते है इसे भी कम्‍युनिकेशन कहते है | कम्‍युनिकेशन शब्‍द कई प्रकार से इस्‍तेमाल होता है | 

आज कल Communication के कई माध्‍यम देखने को मिलते है | कम्‍युनिकेशन के प्रमुख माध्‍यम आवाज और भाषा है | 

पहले एक व्‍यक्‍ती को दूसरे स्‍थान के व्‍यक्‍ती सें संपर्क या संवाद करना मुश्‍कील था | लेकीन दूरसंचार क्रांती के बाद यह मुश्किल दूर हो गई है | 

अब फोन या मोबाईल के द्वारा कितने भी दूर बैठे व्‍यक्‍ती से कम्‍युनिकेशन करना आसान हो गया है | 

दोस्‍तो, इस बारें मे अधिक जानकारी के लिए निचे दी हुई लिंक को क्लिक करें |