व्रत को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Vrat ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, व्रत को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Vrat ko English Mein Kya Kahate Hain ? व्रत को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, व्रत के बारें मे आप जानते ही होंगे | प्रत्‍येक धर्म में अपनी आस्‍था और परंपराओं के अनुसार लोग व्रत या उपवास रखते है | कुछ लोग अपनी मन्‍नत को पुरा करने के उद्देश्‍य से भी व्रत रखते है | सावन का सोमवार हो या नवरात्री का उत्‍सव हो, इसमें महिलाए अक्‍सर व्रत रखती है | व्रत रखना मतलब कुछ समय के लिए अन्‍न का त्‍याग करना होता है |

व्रत को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Vrat ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, व्रत को इंग्लिश में Fast या Fasting कहते है | किसी उद्देश्‍य या मन्‍नत के लिए दिनभर अन्‍न या जल या भोजन का त्‍याग करना व्रत कहलाता है | साथही किसी कार्य को पूरा करने के संकल्‍प को भी व्रत कहते है | व्रत को एक धार्मिक कार्य मानकर महिलाए अक्‍सर व्रत रखती है | व्रत रखने के बाद महिलाए अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको व्रत को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Vrat ko English Mein Kya Kahate Hain ? व्रत को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी के लिए इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!