VPS का फुल फॉर्म | VPS Full Form | वीपीएस क्‍या है ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, VPS full form in hindi क्‍या होता है ? What is full form of VPS ? वीपीएस किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल मे मिल जाएगी |

VPS यह Hosting होती है | आसान भाषा मे कहे तो आप इंटरनेट पर किराए से जगह लेते है | इस जगह का इस्‍तेमाल अपनी वेबसाईट, ब्‍लॉग, अॅप इत्‍यादी के लिए होता है | एक तरह से आप अपने कंप्‍यूटर की सुविधाए इंटरनेट द्वारा लेते है |

VPS Full Form | वीपीएस फुल फॉर्म

अब आप यह जानना चाहेंगे की VPS ka full form क्‍या होता है ? तो दोस्‍तो, VPS का फुल फॉर्म Virtual Private Server होता है | होस्टिंग मतलब जगह कई प्रकार की होती है उनमे से एक VPS Hosting होती है |

VPS full form in hindi kya hota hai

VPS full form in Hindi

आम भाषा मे VPS शब्‍द का ही इस्‍तेमाल होता है | फिरभी हिंदी मे इसे व्‍हर्च्‍युअल प्राईवेट सर्वर या आभासी निजी सर्वर भी कह सकते है | यह सर्वर शेअर होस्‍टींग की तुलना मे फास्‍ट होता है |

What is VPS Server Full Form ?

जैसा की आपने उपर के पैराग्राफ मे पढा की VPS का फुल फॉर्म Virtual Private Server होता है | इसे Vertual Dedicated Server भी कहते है | क्‍योंकी यह शेअर और Dedicated Server के बीच का ऑप्‍शन कहलाता है |

VPS full form in Computer

शेअर होस्टिंग की तुलना यह महंगा होता है | वहीं डेडीकेटेड सर्वर की तुलना मे सस्‍ता होता है | VPS कंप्‍यूटर से संबंधित होता है इसलिए गूगल पर VPS Server full form in Computer या VPS Hosting full form इस नाम से भी सर्च किया जाता है | इसका फुल फॉर्म Virtual Private Server होता है |

VPS v/s Share Hosting

शेअर होस्टिंग की बात की जाए तो एक होस्टिंग पर कई वेबसाईट होती है, उनमे से किसी वेबसाईट पर ज्‍यादा ट्राफीक हो जाए तो दुसरे वेबसाईट की स्‍पीड पर भी असर होता है | VPS के माध्‍यम से स्‍वतंत्र स्‍पेस मिल जाता है जिसे आप अपने मन मुताबिक इस्‍तेमाल कर सकते है |

बात महंगे और सस्‍ते की हो तो, शेअर होस्टिंग सस्‍ती होती है और VPS थोडी महंगी होती है | जो लोग Dedicated Server नही ले सकते वह VPS लेते है | VPS के फायदे तो है लेकीन कुछ नुकसान भी कह सकते है | जैसा की आपको सर्वर का अच्‍छा ज्ञान न होने पर आप को दिक्‍कतों का सामना करना पड सकता है |

दुसरी होस्टिंग मे कस्‍टमर केअर का सपोर्ट होता है लेकीन VPS मे ज्‍यादातर process आपकोही करनी पडती है | आपके वेबसाईट या ब्‍लॉग पर ज्‍यादा ट्राफीक हो तभी आप VPS के बारे मे सोच सकते है | क्‍योंकी दूसरी होस्टिंग की तुलना मे यह काफी महंगी होती है |

Which is Best Hosting ?

विभिन्‍न कंपनीयां किसी उत्‍सव या दिन विशेष को सामने रखकर ऑफर देती है | मार्केट मे Hostinger, Bluehost, A2 Hosting, Hostgator, SiteGround और इनके जैसी और भी कंपनीयां सर्विस दे रही है | उनके वेबसाईट पर आज की तारीख मे प्‍लान और सर्विस की जानकारी लेकर आप होस्टिंग खरीद सकते है |

FAQ :-

Q.1 :- What is the full form VPS ?
Ans :- VPS का फुल फॉर्म Virtual Private Server होता है |

Q.2 :- क्‍या VPS होस्टिंग शेअर होस्टिंग से महंगी होती है ?
Ans :- वीपीएस होस्टिंग शेअर होस्टिंग की तुलना मे महंगी होती है |

Q.3 :- क्‍या VPS के अलावा और भी ऑप्‍शन होते है ?
Ans :- होस्टिंग की दुनिया मे कई ऑप्‍शन होते है इसलिए खरीदने से पहले जानकारी लेना जरूरी है |

Q.4 :- क्‍या कम ट्राफीक के लिए VPS जरूरी है ?
Ans :- आपके ब्‍लॉग या वेबसाईट पर अगर कम ट्राफीक है तो VPS की जरूरत नही है |

Q.5 :- What is hosting meaning in hindi ?
Ans :- होस्टिंग का मतलब अपने ब्‍लॉग या वेबसाईट को Online करने के लिए सर्वर या जगह किराए पर लेना होता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको VPS full form क्‍या होता है ? What is the full form of VPS Server ? वीपीएस क्‍या होता है ? इन सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर मिल गए होंगे | आप इस पोस्‍ट को अपने मित्रों को भी शेअर कर सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!