विधान सभा के सदस्‍यों को क्‍या कहते है ? | Vidhan Sabha ke Sadasyon ko Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, विधान सभा के सदस्‍यों को क्‍या कहते है ?, Vidhan Sabha ke Sadasyon ko Kya Kahate Hain ?, विधान सभा क्‍या होती है ? क्‍या हर राज्‍य में विधान सभा होती है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, विधान सभा सदस्‍य अपने अपने क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा में जाते है | विधान सभा सदस्‍य जिस विधान सभा क्षेत्र से चुनकर जाते है वह क्षेत्र काफी बडा होता है जिसमें कई गांव होते है | इन सभी गांव के लोग जब मतदान करते है तब कोई विधान सभा सदस्‍य चुनकर जाता है |

विधान सभा के सदस्‍यों को क्‍या कहते है ? | Vidhan Sabha ke Sadasyon ko Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, विधान सभा सदस्‍य को विधायक कहते है | अंग्रेजी में विधान सभा सदस्‍य को MLA कहते है | हर राज्‍य में विधान सभा होती है | हर राज्‍यों में विधान सभा की सिटे कम या ज्‍यादा हो सकती है | राज्‍य का आकार और जनसंख्‍या के हिसाब से विधान सभा के सदस्‍यों की संख्‍या होती है |

देश के कुछ राज्‍यों में विधान परिषद भी होती है | इसमें भी चुनकर जानेवाले व्‍यक्‍ती को विधायक (MLC) कहा जाता है | विधान सभा का सदस्‍य बनने के लिए वह व्‍यक्‍ती भारत का नागरिक होना चाहिए | कम से कम उसकी आयु 25 या उससे ज्‍यादा होनी चाहिए | विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है |

विधान सभा को आपातकाल की परिस्थिती में मुख्‍यमंत्री के अनुरोध पर राज्‍यपाल द्वारा 5 वर्ष से पहले भंग भी किया जा सकता है | राज्‍य के हित को देखते हुए कोई भी कानून बनाने के लिए उसे विधान सभा में पास करवाना पडता है | विधायक किसी क्षेत्र से चुनकर जाने के बाद 5 वर्ष के कार्यकाल में वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य करता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको विधान सभा के सदस्‍यों को क्‍या कहते है ? | Vidhan Sabha ke Sadasyon ko Kya Kahate Hain ? इस सवाल का जवाब मिल गया होगा | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी आप इस ब्‍लॉग पर हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!