Udiliv 300 टैबलेट का उपयोग | Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi, यूडीलीव 300 टैबलेट का उपयोग क्‍या है ? Udiliv 300 Tablet Benefits, Udiliv 300 Tablet Side Effects क्‍या है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, यह टैबलेट विशेष रूप से लीवर सिरोसिस और पित्‍त की पथरी के लिए इस्‍तेमाल की जाती है | लीवर और पित्‍त के पथरी से संबंधित बिमारी में यह टैबलेट सहायक होती है | पित्‍ताशय की थैली में संग्रहीत कोलेस्‍ट्रॉल द्वारा उत्‍पादित पत्‍थरों का इलाज इस दवा के माध्‍यम से किया जाता है | इस दवा से आराम मिलता है | इसे ज्‍यादा मात्रा में लेने से कुछ साईड इफेक्‍ट भी देखने को मिल सकते है |

Udiliv 300 टैबलेट का उपयोग | Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

यह दवा मुख्‍य रूप से लीवर सिरोसिस, पित्‍त के पथरी के लिए, जिगर की समस्‍या के लिए, पिलीया के लिए उपयोग में लायी जाती है | आम तौर पर यह टैबलेट शाम को भोजन के बाद लेने की सलाह दी जाती है | लेकीन फिरभी दवा लेने से पहले अपने डॉक्‍टर की सलाह जरूर ले |

क्‍योंकी हर व्‍यक्‍ती की बिमारी, उम्र, पूर्व उपचार इत्‍यादी के आधार पर डॉक्‍टर उचित सलाह दे सकते है | इस टैबलेट के कुछ साईड इफेक्‍ट भी देखने को मिलते है इसलिए उचित है की, यह टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से परामर्श जरूर ले |

सूचना :- इस ब्‍लॉग पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी उपलब्‍ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्‍य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!