दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, टाईफॉइड को हिंदी में क्या कहते है ? Typhoid ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? टाईफॉइड को हिंदी में क्या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, टाईफॉइड के बारें में आप ने कई बार सुना होगा | टाईफॉइड के कारण तेज बुखार, उलटी, डायरीया इत्यादी लक्षण देखने को मिलते है | साथही सिर में दर्द होने लगता है | भूख भी नही लगती है | जिस व्यक्ती को टाईफॉइड हुआ है वह व्यक्ती काफी परेशान हो जाता है |
टाईफॉइड को हिंदी में क्या कहते है ? | Typhoid ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, टाईफॉइड को हिंदी में आंत्र ज्वर कहते है | टाईफॉइड में थकान, सिर में दर्द, उलटी, बुखार, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होती है | आपको अगर टाईफॉइड के लक्षण दिखने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | डॉक्टर उन्हे जरूरत पडने पर आपकी ब्लड टेस्ट और दूसरी जरूरी टेस्ट करके इलाज कर सकते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको टाईफॉइड को हिंदी में क्या कहते है ? Typhoid ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? टाईफॉइड को हिंदी में क्या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद….
यह भी पढे :-