त्रिबंकेश्‍वर मंदिर कहां है ? | Trimbakeshwar Mandir Kahan Hai ?

नमस्‍कार, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Trimbakeshwar Mandir Kahan Hai ? त्रिबंकेश्‍वर मंदिर कहां है ? trimbakeshwar mandir address, त्र्यंबकेश्‍वर मंदिर कैसे जाए ? त्रिंबकेश्‍वर मंदिर किस राज्‍य में है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, त्रिंबकेश्‍वर मंदिर गोदावरी नदी के किनारे काले पत्‍थरों से बना है | मंदिर का स्‍थापत्‍य एक प्रकार से अद्भुत माना जाता है | इस मंदिर में विभिन्‍न प्रकार के पुजा की जाती है | दूर दूर से भक्‍तजन यहां पर अपनी मुराद लेकर आते है | यह एक प्राचीन मंदिर है | कहा जाता है की इस मंदिर का निर्माण करने में 31 का वक्‍त लगा था | इस ज्‍योतिर्लिंग की गणना भगवान शिव के 12 ज्‍योतिर्लिंगो में होती है |

त्रिबंकेश्‍वर मंदिर कहां है ? | Trimbakeshwar Mandir Kahan Hai ?

दोस्‍तो, त्रिंबकेश्‍वर मंदिर महाराष्‍ट्र के नासिक से 30 कि.मी. दूरी पर स्थित है | गोदावरी नदी के उगमस्‍थान कहे जानेवाले ब्रम्‍हगिरी पर्वत से लगकर त्र्यंबक गांव में यह मंदिर है | इस मंदिर से नजदीक हवाई अड्डा नासिक का हवाई अड्डा है जो 24 कि.मी. है | मंदिर से नजदीक का रेल्‍वे स्‍टेशन नासिक का है जो लगभग 40 कि.मी. है और रोड से जानेपर नासिक से यह 30 कि.मी.आता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Trimbakeshwar Mandir Kahan Hai ? त्रिबंकेश्‍वर मंदिर कहां है ? trimbakeshwar mandir address, त्र्यंबकेश्‍वर मंदिर कैसे जाए ? त्रिंबकेश्‍वर मंदिर किस राज्‍य में है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!