टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी कहा स्थित है ? | Tata iron and Steel Company Kahan Sthit Hai ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Tata iron and Steel Company Kahan Sthit Hai ? टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी कहा स्थित है ? टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी की स्‍थापना कब हुई थी | तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपको यह बता दे की, अभी की टाटा स्‍टील कंपनी का नाम पहले टाटा आयरन एंड स्‍टील कंपनी लिमिटेड था | इस कंपनी के कारखाने की स्‍थापना 1907 में हुई थी | इस कंपनी को दुनिया की पांचवी सबसे बडी इस्‍पात कंपनी के रूप में जाना जाता है | टाटा स्‍टील कंपनी भारत की सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमानेवाली निजी क्षेत्र की दूसरी बडी कंपनी कहलाती है | यह कंपनी भारत में तो बडी मात्रा में स्‍टील उत्‍पाद करती है साथही दुनिया के कई देशों में अपना माल एक्‍सपोर्ट भी करती है |

टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी कहा स्थित है ? | Tata iron and Steel Company Kahan Sthit Hai ?

दोस्‍तो, टाटा आयरन एंड स्‍टील कंपनी लिमिटेड (टिस्‍को) जिसे आज टाटा स्‍टील के नाम से जाना जाता है | इसका प्रमुख कारखना झारखंड के जमशेदपूर में स्थित है | जबकी इस कंपनी का मुख्‍यालय मुंबई में स्थित है | यह कंपनी सिर्फ राष्‍ट्रीय स्‍तर तक सिमित नही है बल्‍की इस कंपनी ने बहुराष्‍ट्रीय कंपनी का मकाम हासिल कर लिया है | इस कंपनी को सबसे कम लागत में इस्‍ताप बनानेवाली कंपनी का खिताब भी मिल चुका है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Tata iron and Steel Company Kahan Sthit Hai ? टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी कहा स्थित है ? टाटा आइरन और स्‍टील कंपनी की स्‍थापना कब हुई थी | तो इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!