SWOT का फुल फॉर्म | SWOT full form | SWOT का मतलब क्‍या है ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है SWOT full form क्‍या होता है | What is full form of SWOT ? SWOT किसे कहते है ? तो दोस्‍तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टीकल मे आसान शब्‍दों मे मिल जाएंगे |

दोस्‍तो, SWOT एक प्रकारकी तकनीक या विश्‍लेषण का तरीका कह सकते है | इस तकनीक के द्वारा व्‍यक्‍ती, कंपनी, उद्योग, व्‍यवसाय, संगठन इत्‍यादी अपना विश्‍लेषण करते है | जिसमे फायदे, नुकसान क्‍या है इसकी समिक्षा की की जाती है | इस वजह से भविष्‍य मे कोई कार्य करने मे आसानी होती है |

SWOT Full Form

अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की, SWOT का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? इसका जवाब है Strength, Weaknesses, Opportunities, Threats | अर्थात इन चार बातों को सामने रखकर विश्‍लेषण किया जाता है |

SWOT full form in Hindi

आपने यह तो जान लिया की English मे SWOT ka full form क्‍या होता है | अब यह जान लेते है की SWOT को हिंदी मे क्‍या कहते है | हिंदी मे Strength को गुण या सामर्थ्‍य कहते है | Weaknesses को कमियां कहते है | Opportunity को अवसर और Threats को चुनौतियां या खतरे भी कहते है |

Swot full form in hindi kya hota hai

SWOT क्‍या है ? What is SWOT ?

SWOT अपने Product, Business या कंपनी का विश्‍लेषण करने की एक तकनीक है ? S मतलब Strength, W मतलब Weaknesses, O मतलब Opportunities और Threats मतलब खतरे या चुनौतियां कहते है | इन चार बिंदुओ के आधार पर Analysis किया जाता है |

How to analysis SWOT ?

अब आपके मन मे यह सवाल होगा की, SWOT का विश्‍लेषण कैसे करते है ? इसका जवाब भी देख लेते है | उदाहरण के तौर पर मान लिजीए की आपके कंपनी का कोई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करनेवाले है | अब आप अपने कंपनी का SWOT तकनीक से विश्‍लेषण करना चाहते है |

सबसे पहले आपको कंपनी मे महत्‍वपूर्ण या प्रमुख पदों पर कार्यरत लोगो की एक मिटींग आयोजित करनी होगी | इस मिटींग मे कंपनी की Strength क्‍या है ? कंपनी के Weaknesses क्‍या है ? कंपनी के सामने Opportunities क्‍या है ? और Threats क्‍या है ? इन बातो पर विचारविमर्श करना होगा |

मानलो की, आप कोई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करनेवाले है | वह प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने से पहले उसका SWOT तकनीक से विश्‍लेषण किया जाए तो आपका प्रोडक्‍ट मार्केट मे चलने अथवा उसे कामयाबी मिलने के chances बढ जाते है |

SWOT Analysis

S – Strength :- जब आप कोई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रहे हो तो सबसे पहले कंपनी की ताकत क्‍या है ? कंपनी की खुबीयां क्‍या है ? कौनसी बाते है जो कंपनी के लिए आसान है ? इन सभी बातों की एक लिस्‍ट बना लिजीए इससे आपको आपकी Strength समझ मे आ जाएगी |

W – Weakness :- प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने से पहले आपकी कंपनी की कमजोरीयां क्‍या है ? क्‍या है जिसकी आपके पास कमी है ? इन बातों की भी लिस्‍ट बना लिजीए | इससे आपको अपनी कमजोरीयां दूर करने की दिशा मे कदम उठाने मे मदत मिलेगी |

O – Opportunities :- जो प्रोडक्‍ट आप लॉन्‍च करनेवाले है उससे क्‍या अवसर मिलनेवाले है ? क्‍या फायदा होनेवाला है ? कंपनी की किस तरह से तरक्‍की हो सकती है ? प्रोडक्‍ट से और क्‍या क्‍या अवसर उपलब्‍ध हो सकते है ? इन सभी बातो की लिस्‍ट बना लिजीए | इससे आपको भविष्‍य मे क्‍या फायदा होनेवाला है इसका अंदाजा आ जाएगा |

T – Threats :- जब कोई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करना होता है तो उससे पहले चुनौतियां और खतरों का भी विश्‍लेषण करना जरूरी होता है | क्‍या मार्केट मे इस तरह के प्रोडक्‍ट है ? क्‍या लोगो को यह प्रोडक्‍ट पसंद आएगा ? हम जिस Price मे प्रोडक्‍ट बेचनेवाले है क्‍या उस Price मे लोग खरिदेंगे ? Investment कितनी होगी ? कौनसी बाते है जो प्रोडक्‍ट को Fail कर सकती है ? इन सभी बातों की लिस्‍ट बना लिजीए | इससे सही कदम उठाने मे आपको मदद मिलेगी |

इस तरह से आपको 4 Points को सामने रखकर विश्‍लेषण कर सकते है | जिससे आपको निर्णय लेने मे आसानी होगी | साथही आप अपना प्रोडक्‍ट बेहतर तरीके से लॉन्‍च कर पाएंगे |

SWOT तकनीक सिर्फ बिझनेस मे ही नही, कोई व्‍यक्‍ती अपनी जिंदगी मे भी इस तकनीक से अपने आप मे बदलाव ला सकता है | जैसा की S – अपने अंदर क्‍या खुबीयां है ? W – अपने अंदर क्‍या कमियां या कमजोरीयां है ? O – क्‍या अवसर है और क्‍या फायदा हो सकता है ? T – क्‍या चुनौतियां है जिससे आपकी प्रगती रूक सकती है ? इन बातों का विश्‍लेषण कर सकते है |

FAQ :-

Q.:- What is Full form of SWOT in english ?
Ans :- The full form of SWOT is Strength, Weaknesses, Opportunities, Threats |

Q.:- What is full form of SWOT in Marathi ?
Ans :- मराठी मे SWOT को “सामर्थ्‍य, कमतरता, संधी, आव्‍हाने” कहते है |

Q.:- क्‍या SWOT तकनीक द्वारा विश्‍लेषण से फायदा होता है ?
Ans :- जब आप अपनी खुबीयां, कमियां, अवसर और चुनौतियों को विश्‍लेषण करेंगे तो आपको प्रगती करने मे काफी मदद मिलेगी |

Q.:- SWOT Analysis क्‍या है ?
Ans :- यह एक तकनीक है | जिसे आप विश्‍लेषण का एक तरीका भी कह सकते है | इससे आपको निर्णय लेने मे सहायता होती है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको SWOT full form क्‍या है ? What is the full form of SWOT ? SWOT किसे कहते है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप यह महत्‍वपूर्ण जानकारी अपने मित्रों को भी शेअर कर सकते है |

यह भी पढ़े :-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!