दोस्तो, सब्सिडी क्या होती है ? Subsidy Meaning in Hindi क्या है ? सब्सिडी किसे दी जाती है ? अगर आपके मन मे यह सवाल है तो आपको इस आर्टीकल मे इन सभी सवालों के जवाब और आसान शब्दों मे जानकारी मिल जाएगी |
आपने अक्सर सुना होगा की सरकार द्वारा Subsidy दी जा रही है | केंद्र हो या राज्य सरकार हो, किसानों को या गरीबों को सब्सिडी दी जाती है | यह सब्सिडी कभी प्रत्यक्ष रूप मे होती है या कभी अप्रत्यक्ष रूप मे होती है |
Subsidy Meaning in Hindi
अब प्रश्न यह उपस्थित होता है की Subsidy का मतलब क्या होता है ? दोस्तो, सब्सिडी का मतलब सहायता या अनुदान होता है | Central Government या state Government द्वारा किसान, गरीब या जरूरतमंद लोगो को सब्सिडी दी जाती है |
Direct Subsidy
आवश्यकता अनुसार केंद्र अथवा राज्य सरकार किसान, गरीब या जरूरतमंदो को प्रत्यक्ष कुछ मदत करती है तो उसे Direct Subsidy कहा जाता है | सरकार उद्योगो को भी प्रत्यक्ष सब्सिडी देती है |
Indirect Subsidy
सरकार द्वारा जब अप्रत्यक्ष सब्सिडी दी जाती है उसे Indirect Subsidy कहा जाता है | जैसा की कर मे छूट, किसानों को कम दरो मे उर्वरक, बीज उपलब्ध कराना, कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना ऐसे कई क्षेत्र हे जहां पर अप्रत्यक्ष सब्सिडी दी जाती है |
सब्सिडी का उद्देश्य
समाज के हर वर्ग का सामाजिक और आर्थिक स्तर उंचा करने के लिए, गरीब और जरूरतमंदो को मदत करने के लिए, नुकसान मे चल रहे उद्योगो को मदत करने के लिए, उद्योग क्षेत्र को बढावा देने के लिए, ऐसे अनेक कारणों के लिए सब्सिडी दी जाती है |
किसानों के लिए सब्सिडी
किसानों को खेती मे जितनी लागत लगती है उतनी कमाई या उत्पन्न नही मिल पाता इसलिए सरकार द्वारा उर्वरक, बीज या खेती से जुडे उपकरणों पर सब्सिडी देकर उनकी मदत की जाती है | जिससे उनका आर्थिक स्तर बढने मे मदत होती है |
उद्योगो के लिए सब्सिडी
खास तौर छोटे उद्योगो (Industry) को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है | सरकार का मकसद यह होता है की उद्योगो को बढावा देनेपर बेरोजगारों को रोजगार मिल सके | सरकार द्वारा उद्योगो को सब्सिडी देनेपर अनेक वस्तुओं के दाम नियंत्रीत होने मे भी मदत होती है |
ऋण के लिए सब्सिडी
सरकार किसानों, उद्यमीयों और बेरोजगारों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी देती है | इस सब्सिडी की वजह से कम ब्याज पर ऋण (Loan) मिलता है | जिससे ऋण लेनेवाले पर कम बोजा पडता है |
टैक्स मे सब्सिडी
सरकार द्वारा उद्योगो को टैक्स मे सब्सिडी दी जाती है | इसकी वजह उद्योगो को बढावा मिल सके | वस्तू एवं सेवाएँ नियंत्रीत दरों पर नागरिकों को मिल सके | विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकोंपर अतिरिक्त बोजा न पड सके इसलिए सरकार द्वारा Tax मे छूट दी जाती है |
Solar उपकरणों पर सब्सिडी
अपारंपारिक उर्जा को बढावा मिल सके, किसानों को खेती मे बिजली की आपूर्ती हो सके | भविष्य की दृष्टी से Solar उपकरणों पर भी सब्सिडी दी जाती है | आज के वक्त मे सोलार के रेट ज्यादा है इसलिए आम आदमी या किसान उन दरों मे सोलार उपकरण नही ले सकते इसलिए सरकार इसपर सब्सिडी देती है |
LPG Subsidy meaning in Hindi
एलपीजी गैस कम दरों पर या नियंत्रीत दरों पर आम लोगो को मिल सके इसलिए सरकार द्वारा LPG गैस पर सब्सिडी देती है | उदारहरण के तौर पर घर मे इस्तेमाल होनेवाले गैस सिलेंडर पर सब्सिडी होती है |
Subsidy के बारे में FAQ :
प्रश्न 1 :- What is the meaning of Subsidy in hindi ?
उत्तर :- सब्सिडी का हिंदी मे अर्थ सहायता या अनुदान होता है |
प्रश्न 2 :- Wha is gas subsidy meaning in hindi ?
उत्तर :- घरों मे इस्तेमाल होनेवाले गैस सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी देती है इसलिए वह सिलेंडर कम दरों पर मिल पाते है |
प्रश्न 3 :- कृषि सब्सिडी क्या है ?
उत्तर :- कृषि सब्सिडी का मतलब किसानों को उर्वरक, बीज एवं खेती से जुडे उपकरण कम किमत पर उपलब्ध कराना होता है |
प्रश्न 4 :- खाद्य सब्सिडी क्या है ?
उत्तर :- खाद्य या खाने की चिजों पर सरकार सब्सिडी देती है इसलिए वह कम दरों पर उपलब्ध होती है |
दोस्तो, उम्मीद है की, आपको What is subsidy meaning in hindi ? सब्सिडी क्या होती है ? Subsidy किसे कहते है ? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे | आप इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के और आर्टीकल इस ब्लॉग (Easybaat.com) पर पढ सकते है | कृपया इस आर्टीकल को अपने मित्रों को भी शेअर किजीए | धन्यवाद…
Also Read :-