सब्‍जेक्‍ट को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Subject ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Subject ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? सब्‍जेक्‍ट को हिंदी में क्‍या कहते है ? स‍बजेक्‍ट किसे कहते है ? Subject ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, हमारे स्‍कूली जीवन से जुडा शब्‍द मतलब सबजेक्‍ट होता है | हमे जो किताबे पढाई जाती है वह किसी न किसी सबजेक्‍ट की होती है | हमारे शिक्षक उन्‍ही किताबों के आधार पर हमें शिक्षा देते है | अर्थात हमें पढाते है | आप पहले क्‍लास में हो या 10th क्‍लास में हो आपको कोई न कोई सबजेक्‍ट जरूर होता है | ऐसा भी नही की सिर्फ एक सबजेक्‍ट होता है एक से ज्‍यादा सबजेक्‍ट हो सकते है |

सब्‍जेक्‍ट को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Subject ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, सबजेक्‍ट को हिंदी में विषय कहते है | आप जब भी स्‍कूल जाते थे तब आपको पता होगा की आपको विभिन्‍न प्रकार के विषय सिखाए जाते थे | जैसे की विज्ञान, गणित, इतिहास इत्‍यादी यह सारे विषय ही तो है | आपके शिक्षक इन्‍ही विषयों की किताबों के आधार पर आपको पढाते थे | विषय एक से ज्‍यादा होते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Subject ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? सब्‍जेक्‍ट को हिंदी में क्‍या कहते है ? स‍बजेक्‍ट किसे कहते है ? Subject ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!