स्‍टेनोग्राफर मतलब ? | Stenographer Meaning in Hindi | स्‍टेनोग्राफर क्‍या होता है ?

इस पोस्‍ट मे आप स्‍टेनोग्राफर के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है | Stenographer Meaning in Hindi क्‍या होता है ? स्‍टेनोग्राफर किसे कहते है ? स्‍टेनोग्राफर यह पद किन संस्‍थानों मे होता है ? इन सभी सवालों को जवाब आपको इस आर्टीकल में मिल जाएंगे |

स्‍टेनोग्राफर कई संस्‍थानों मे पद होता है | मुख्‍य रूप से कहा जाए तो समाचार पत्र, मंत्रालय और विभिन्‍न सरकारी कार्यालय, न्‍यायालय, रेल्‍वे ऐसे कई क्षेत्रों मे Stenographer का पद होता है | यह पद प्राईवेट संस्‍थानों मे भी होता है |

Stenographer Meaning in Hindi

अब यह जानते है की, स्टेनोग्राफर को हिंदी में क्या बोलते हैं ? हिंदी मे स्‍टेनोग्राफर को आशुलिपीक कहते है | एक तरह की कोडींग की भाषा मे यह स्‍टेनोग्राफर लिखते है | बडे से बडी स्‍पीच या भाषण काफी कम शब्‍दों मे लिखने की कला को स्‍टेनोग्राफी कहते है |

What is Stenography ? स्‍टेनोग्राफी क्‍या है ?

स्‍टेनोग्राफी को हिंदी मे आशुलेखन कहते है | आशुलिपी Shorthand नाम से भी जानी जाती है | सामान्‍य लिखाई (Writing) की तुलना मे आशुलिपी के माध्‍यम से से तेज गती से लिखा जा सकता है | इसे शीघ्रलेखन नाम से भी जाना जाता है |

आजकल रेकॉर्डिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्‍ध है लेकीन कुछ दशकों पहले यह सुविधा नही थी | उस वक्‍त कोई ऑर्डर, स्‍पीच या भाषण लिखने के लिए इसी Stenography का इस्‍तेमाल होता था | आज भी सरकारी कार्यालयों मे यह पद है | संबंधित कार्यालय के गोपनीय रेकॉर्ड और दस्‍तावेजों को संभालने की जिम्‍मेदारी भी स्‍टेनोग्राफर पर होती है |

FAQ :-

Q.1 :- What is stenographer in hindi ?
Ans :- स्‍टेनोग्राफर को हिंदी मे आशुलिपिक कहा जाता है |

Q.2 :- What is shorthand meaning in hindi ?
Ans :- आशुलिपि के माध्‍यम से लिखने की स्‍कील को शॉर्टहॅण्‍ड कहते है |

Q.3 :- What is stenographer meaning in marathi ?
Ans :- मराठी मे स्‍टेनोग्राफर को लघुलेखक या लघुलिपीक कहते है |

Q.4 :- Wha is stenography meaning in Hindi ?
Ans :- स्‍टेनोग्राफी को हिंदी में आशुलेखन कहते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की आपको Wha is stenography meaning in Hindi ? स्‍टेनोग्राफर किसे कहते है ? स्‍टेनोग्राफर कहां कार्यरत होते है ? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे | आप इसी तरह के और भी महत्‍वपूर्ण विषयों की जानकारी इस ब्‍लॉग पर पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!