स्‍टेपलर को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Stapler ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Stapler ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? स्‍टेपलर को हिंदी में क्‍या कहते है ? स्‍टेपलर का क्‍या फायदा होता है ? Stapler ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने कभी न कभी स्‍टेपलर का इस्‍तेमाल जरूर किया होगा | जब आप किसी झेरॉक्‍स की दुकान पर जाते है तब आप बडी संख्‍या में झेरॉक्‍स निकालते है और उन झेरॉक्‍स को एक बंच में रखने के उद्देश्‍य से आप स्‍टेपलर द्वारा सभी कागजो को एक पीन मारते है | जिससे सभी कागज एक बंच की तरह हो जाते है | मतलब सभी कागज एक दूसरे के साथ जुडे रहते है |

स्‍टेपलर को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Stapler ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, स्‍टेपलर को हिंदी में कुंडी लगानेवाला यंत्र कहते है | इसे कागज़ों को पिन के माध्‍यम से बाँधने या जोड़ने का एक विशेष औज़ार भी कहते है | जब आपके पास कई कागज होते है और आप उन कागजो का एक बंच बनाना चाहते है और सभी कागज एक दूसरे के साथ जुडे रखना चाहते है तब आप उन्‍हे स्‍टेपलर से पीन मारते है | जिससे वह एक दूसरे के साथ जुड जाते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Stapler ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? स्‍टेपलर को हिंदी में क्‍या कहते है ? स्‍टेपलर का क्‍या फायदा होता है ? Stapler ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!