SIM का फुल फॉर्म | SIM ka full form | सिम कार्ड क्‍या होता है ?

दोस्‍तो, आपका हार्दिक स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की SIM ka full form क्‍या है ? What is Sim Card full form ? What is full form of SIM in Hindi क्‍या होता है ? तो इस Post मे आपको इन सभी सवालों के जवाब आसान शब्‍दों मे मिल जाएंगे |

आजकल हर हर किसी के पास मोबाईल हो गया है | मोबाईल बेसिक हो या स्‍मार्टफोन हो सभी के मोबाईल मे सिम कार्ड होता है | बिना सिम कार्ड के आप मोबाईल से किसीसे बात नही कर सकते है | इसी SIM के बारे मे आज हम जानेंगे | तो चलिए शुरू करते है |

सिम का फुल फॉर्म | SIM ka full Form

मोबाईल से किसी और को संपर्क करने के लिए जिस सिम का इस्‍तेमाल किया जाता है उस सिम का फुल फॉर्म होता है Subscriber Identity Module | विभिन्‍न कंपनीयों द्वारा इस सिम को ग्राहक को उपलब्‍ध कराया जाता है |

Full Form of SIM in Hindi

आपने अंग्रेजी मे तो जान लिया की SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है | लेकीन हिंदी मे SIM ka full form क्‍या होता है यह भी जान लिजीए | हिंदी मे SIM का अर्थ होता है “ग्राहक पहचान मोड्यूल” | विभिन्‍न कंपनियों द्वारा सिम कार्ड देकर सेवा दी जाती है |

Sim ka full form hindi sim card

Sim Full Form in English

जैसा की हमने उपर के Paragraph मे जानना की अंग्रेजी मे SIM का फुल फॉर्म होता है Subscriber Identity Module होता है | दुनियाभर मे विभिन्‍न कंपनीयां SIM कार्ड के द्वारा सेवा सेवा उपलब्‍ध कराती है | जिसे हर महिने रिचार्ज कराना पडता है |

सिम कार्ड क्‍या है ? What is SIM Card ?

सिम कार्ड एक प्‍लास्‍टीक से बना एक कार्ड होता है | मेमरी कार्ड के साईज के आसपास इसकी साईज होती है | इस कार्ड पर एक छोटीसी चीप लगी होती है | इसी कार्ड के द्वाराही विभिन्‍न कंपनीयां Service Provide करती है | किसी भी मोबाईल स्‍टोर पर आपको यह कार्ड आसानी से मिल जाएगा |

आप बिना सिम के ना किसी को कॉल कर सकते है और नाही किसी को मैसेज भेज सकते है | बिना सिम के आप इंटरनेट भी इस्‍तेमाल नही कर सकते है | दिखने मे काफी छोटा होने के बावजूद यह बहूत महत्‍वपूर्ण कार्य करता है | शुरूवाती दौर मे सिम कार्ड का साईज बडा था लेकीन वक्‍त के साथ साथ इसमे संशोधन करके इसका साईज छोटा कर दिया गया |

SIM के बारे मे FAQ :-

Q.01 :- सिम कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
Ans :- सिम कार्ड 2 प्रकार के होते है एक Prepaid और दुसरा पोस्‍टपेड |

Q.02 :- Prepaid SIM क्‍या है ?
Ans :- ज्‍यादातर लोग प्रिपेड सिम इस्‍तेमाल करते है | आपकी सुविधा के अनुसार आप कंपनी का रिचार्ज डालकर महिनाभर इस्‍तेमाल करते है | जिसमे Pack के अनुसार सुविधा होती है |

Q.03 :- Postpaid SIM क्‍या होता है ?
Ans :- यह कार्ड भी प्रिपेड सिम की तरह ही होता है की लेकीन इसका इस्‍तेमाल बिजली के मिटर के अनुसार रहता है | महिनाभर जितना चाहे उतना इस्‍तेमाल करके महिने के बाद उसका बिल भरना पडता है |

Q.04 :- GSM सिम क्‍या है ?
Ans :- GSM कार्ड हम एक मोबाईल से दुसरे मोबाईल मे डाल सकते है यही सिम ज्‍यादा इस्‍तेमाल होते है ?

Q.05 :- CDMA सिम क्‍या है ?
Ans :- CDMA यह सिम एक मोबाईल से दुसरे मोबाईल मे नही डाल सकते | जैसे की Reliance Jio के मोबाईल मे दुसरा कार्ड नही डाल सकते |

उम्‍मीद है यह आर्टीकल आपको पसंद आया होगा | इस आर्टीकल मे आपको SIM ka full form क्‍या है ? What is Full form of SIM ? SIM card Kya hota hai ? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे | यह पोस्‍ट आप अपने मित्रों को भी आवश्‍य शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!