दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, शिमला मिर्च को इंग्लिश में क्या कहते है ? Shimla Mirch ko English Mein Kya Kahate Hain ? शिमला मिर्च को इंग्लिश में क्या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, आजकल मार्केट में शिमला मिर्च काफी बिकती है | टेस्ट की दृष्टी से भी लोग इसे खाना काफी पसंद करते है | शिमला मिर्च वजन घटाने में भी मददगार साबित होती है | शिमला मिर्च में विटामीन ए और सी होता है जो स्वास्थ्य के अच्छा माना जाता है | शिमला मिर्च रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक होती है |
शिमला मिर्च को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Shimla Mirch ko English Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, शिमला मिर्च को इंग्लिश में Capsicum कहते है | शिमला मिर्च में विभिन्न प्रकार के विटामीन होते है जो स्वास्थ्य के दृष्टी से फायदेमंद होते है | स्वस्थ ह्रदय की दृष्टी से भी शिमला मिर्च फायदेमंद होती है | साथही त्वचा के लिए भी इसे उपयोगी माना जाता है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको शिमला मिर्च को इंग्लिश में क्या कहते है ? Shimla Mirch ko English Mein Kya Kahate Hain ? शिमला मिर्च को इंग्लिश में क्या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद….
यह भी पढें :-