Save water in hindi | जल संरक्षण | पानी बचाओ | Jal Sanrakshan

इस लेख में जल संरक्षण (Save water in hindi) के बारे मे महत्‍वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है | जल संरक्षण की आवश्‍यकता क्‍यों है ? जल संरक्षण के फायदे क्‍या है ? जल संरक्षण कैसे करे ? इन विषयों पर काफी जानकारी आपको इस आर्टीकल मे मिलेगी |

Importance of water in hindi

पानी के महत्‍व की बात करे तो बिना पानी के हम जीवन की कल्‍पना नही कर सकते | हम सबको मालूम है की पानी ही जीवन है | | दुनियाभर मे जल संरक्षण के लिए विभिन्‍न उपाय किए जा रहे है | जमीन में भी पानी का स्‍तर कई फीट निचे चला गया है | इसलिए विश्‍वभर मे पानी के महत्‍व को ध्‍यान मे रखते हुए प्रयास किए जा रहे है |

Jal Sanrakshan क्‍या है ?

जल संरक्षण का मतलब पानी की हर तरह से बचत की जाए | जल को प्रदुषित होने से बचाना और जल का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करना | मतलब पानी की बचत पर हर मुमकीन कोशिश करना | अगर जलही जीवन है तो जीवन बचाने के लिए पानी को बचाना जरूरी है |

आज भी देश और दुनियाभर मे कई ऐसे हिस्‍से है जहां पर पानी की काफी किल्‍लत है | बडे बडे शहरो मे जिस बांध या तालाब से पानी जाता है उस तालाब मे बारिश के पानी को Store या संरक्षित किया जाता है | लेकीन काफी बार ऐसा भी होता है की बारिश कम होने पर उन शहरों मे पानी की किल्‍लत हो जाती है | क्‍यों की अगले बारिश तक पानी का नियोजन किया जात है |

Pani bachao | Save water in hindi

हम अक्‍सर देखते है की कई लोग बात छोटी है समझकर पानी का सही इस्‍तेमाल नही करते | वह पानी को बेवजह बहा देते है जो की काफी हद तक नालीयों मे बह जाता है | आज भी कई लोगो को हर दिन पिने योग्‍य पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पडती है |

जल संरक्षण पर के महत्‍व के देखते हुए स्‍कुल, कॉलेज आदी मे Essay on water in hindi लिखने और Student मे जागृती लाने की कोशिश की जाती है | जिससे स्‍कुल कॉलेज की दिनों से ही उनको पानी का महत्‍व समझ आ जाए | तथा कई संस्‍थाओ द्वारा भी Essay on Save Water इस विषय पर निबंध लिखने की प्रतियोगीता आयोजीत की जाती है |

Save water in hindi pani bachao jal sanrakshan essay speech 02

how to save water in hindi

हम घरों मे इस्‍तेमाल होनेवाले पानी के साथ साथ उद्योग और कृषि क्षेत्र (खेती) मे होनेवाले पानी की ज्‍यादा ज्‍यादा बचत करने जल संरक्षण कर सकते है |

बारिश का पानी काफी पानी नालों, नदीयों द्वारा समंदर मे बह जाता है | समंदर का पानी खारा होता जो की इस्‍तेमाल मे नही आता | इसलिए हमें बारिश के पानी को संरक्षित करके बचाना जरूरी है | तालाब और बांध की संख्‍या बढाने पर बारीश का पानी इनमे संरक्षित होत सकता है |

खेती मे Drip irrigation को बढावा देना जरूरी है जिससे कम पानी मे आसानी से सिंचाई की जा सकती है | देशभर मे Drip irrgation के द्वारा कई किसान अच्‍छी तरह से फायदेमंद खेती कर रहे है |

पानी बचाने के उपाय

घर मे इस्‍तेमाल होनेवाले पानी को जितना जरूरी हो उतनाही इस्‍तेमाल करने की कोशिश करे | जैसे की ब्रश करते वक्‍त, दाढी बनाते वक्‍त इ. समय नल को बंद रखे | नहाते समय भी जितना जरूरी है उतना ही पानी का इस्‍तेमाल करे, बेवजह पानी न बहाए |

कपडे धोते वक्‍त भी कम पानी मे कपडे धोने की कोशिश जरूरी है | घर मे नल का पाईप अगर कहींसे लीक है तो उसे ठिक करवाएं | जिससे पानी की बचत हो सकती है | बेवजह पानी का नल शुरू न रखे |

कोशिश की जाए की घर के आसपास अगर पेड पौधे हो तो घर से इस्‍तेमाल होने के बाद नालीयों द्वारा बहकर जानेवाला पानी पेड पौधोंतक पहुंचाया जाए | जिससे पेड पौधों को भी पानी मिल सके |

How to save water in hindi इस संदर्भ में निचे कुछ प्रश्‍न के उत्‍तर देने की कोशिश की गई है |

FAQ :-

प्रश्‍न :- क्‍या जल संरक्षण जरूरी है ?
उत्‍तर :- जल संरक्षण बहोत जरूरी है | पानीही जीवन है और इसकी बचत होना जरूरी है |

प्रश्‍न :- पानी की बचत कैसे करे ?
उत्‍तर :- घर हो, या खेती हो, या उद्योग हो,पानी कम से कम इस्‍तेमाल हो इसके लिए हर मुमकीन कोशिश की जाए ?

प्रश्‍न :- खेती मे पानी की बचत कैसे करे ?
उत्‍तर :- जिन फसलो को कम पानी लगता है वैसी फसले लेकर तथा Drip irrigation के द्वारा काफी पानी की बचत हो सकती है |

प्रश्‍न :- बारीश के पानी का संरक्षण कैसे करे ?
उत्‍तर :- जिस तरह तालाब के द्वारा पानी का संरक्षण किया जाता है उसी तरह तालाब की संख्‍या बढाकर पानी का संरक्षण हो सकता है |

प्रश्‍न :- नदीयों के पानी का संरक्षण कैसे करे ?
उत्‍तर :- नदीयों का बहोतसा पानी बांध और तालाब की संख्‍या बढाकर उसमे संरक्षित किया जा सकता है |

Conclusion :-

आज हमने जल संरक्षण (save water in hindi) मे जानकारी देने की कोशिश की है | उम्‍मीद है यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी होगी | कृपया यह जानकारी आपके मित्रों को आवश्‍य शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!