दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, सामान को इंग्लिश में क्या कहते है ? Saman ko English Mein Kya Kahate Hain ? सामान को इंग्लिश में क्या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, अक्सर हम एक जगह से दूसरे जगह कोई वस्तू ले जाते तो उस वस्तू को हम सामान कहते है | कोई व्यापारी विभिन्न प्रकार का माल बेचने के उद्देश्य से सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है | देश और दुनिया में सामान की आयात और निर्यात बहोत बडा व्यवसाय है |
सामान को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Saman ko English Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, सामान को इंग्लिश में Luggage कहते है | आपने कई बार ट्रॅव्हल्स या ट्रेन में सुना होगा लगेच डाल दिया है | मतलब जिसका सामान था वह माल के डिब्बे में डाल दिया है अथवा वाहन में सामान रख दिया है | देशभर में विभिन्न प्रकार की वस्तूएं अथवा सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको सामान को इंग्लिश में क्या कहते है ? Saman ko English Mein Kya Kahate Hain ? सामान को इंग्लिश में क्या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल्स पढ सकते है | धन्यवाद…
यह भी पढे :-