RTGS का मतलब ? | RTGS Meaning in Hindi

आरटीजीएस मतलब क्‍या होता है ? RTGS Meaning in Hindi क्‍या है ? RTGS का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? NEFT क्‍या है ? IMPS किसे कहते है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

RTGS Meaning in Hindi | हिंदी में आरटीजीएस का मतलब

दोस्‍तो, RTGS एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer करने के लिए उपलब्‍ध सुविधा है | यह एक ऐसा सिस्‍टम है जिसके द्वारा एक देश में दो बैंको की बीच फंड ट्रान्‍सफर करने सुविधा देता है | कम वक्‍त में पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है इसलिए इस सुविधा का उपयोग बडी संख्‍या में किया जाता है |

RTGS full form in Hindi

दोस्‍तो अब जानते है की RTGS ka full form क्‍या होता है ? आरटीजीएस का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement होता है | हिंदी में रिअल टाईम ग्रॉस सेटलमेंट कहते है | RBI द्वारा इस प्रणाली पर देखरेख की जाती है इसलिए यह सुरक्षित माना जाता है |

RTGS कैसे करते है ?

आरटीजीएस ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनो तरह से किया जा सकता है | Online में आप अपने अकाउंट से जिसे पैसे ट्रान्‍सफर करना है उसकी जानकारी भरकर पैसे ट्रान्‍सफर कर सकते है | Offline करने के लिए आपको बैंक के ब्रांच या शाखा में जाकर जानकारी देनी होती है उसके बाद बैंक द्वारा सामनेवाले व्‍यक्‍ती के अकाउंट में RTGS द्वारा पैसे भेजे जाते है |

NEFT Meaning in Hindi

एनईएफटी का फुल फॉर्म होता है National Electronic Funds Transfer | हिंदी में नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड्स ट्रान्‍सफर कहते है | यह भी RTGS की तरह की एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रान्‍सफर करने की प्रणाली है | इसमें RTGS की तुलना में थोडा ज्‍यादा वक्‍त लगता है |

IMPS Meaning in Hindi

आईएमपीएस का फुल फॉर्म होता है Immidiate Mobile Payment System | यह भी पैसे ट्रान्‍सफर करने की एक प्रणाली है | इसे National Payment Corporation of India द्वारा मैनेज किया जाता है | यह प्रणाली सालभर 24 घंटे कार्यरत होती है | इस प्रणाली के द्वारा पैसे ट्रान्‍सफर करने का शुल्‍क बैंक और राशी पर निर्भर करता है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको RTGS क्‍या है ? NEFT किसे कहते है ? IMPS का मतलब क्‍या होता है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की जानकारी के लिए आप इस पोर्टल के दूसरे आर्टीकल भी पढ सकते है | धन्‍यवाद..

Also Read :- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!