दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, Ratanhia 30 Uses in Hindi, रतनहिया 30 का उपयोग क्या है ? Ratanhia 30 होमिओपैथिक दवा के Benefits और Side Effects क्या है ? Ratanhia 30 का इस्तेमाल कैसे करे ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, Ratanhia 30 यह एक होमिओपैथिक दवा है | इसका इस्तेमाल मलाशय में दर्द, मल त्याग करते समय की जलन, जांघ में होनेवाला दर्द, सूजन इत्यादी में किया जाता है | मल के दौरान गुदा में जो जलन और दर्द होता है उसमें भी यह सहायक होती है | इस दवा का इस्तेमाल घाव जैसी स्थिती में भी किया जाता है | इसके साथ कब्ज से संबंधित कई समस्याओं में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है |
रतनहिया 30 का उपयोग | Ratanhia 30 Uses in Hindi
इस दवा का इस्तेमाल कब्ज और मल त्याग संबंधित समस्याओं में किया जाता है | दिन में 3 बार 5 drop ले सकते है | हर मरीज की परेशानी अलग हो सकती है | उम्र, लिंग, रोगी का इतिहास इसके आधार पर डॉक्टर दवाई और उसका डोस निर्धारित करते है | इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले | बिना सलाह के दवाईयों का इस्तेमाल करने से Side effects देखने को मिल सकते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको Ratanhia 30 Uses in Hindi, रतनहिया 30 का उपयोग क्या है ? Ratanhia 30 होमिओपैथिक दवा के Benefits और Side Effects क्या है ? Ratanhia 30 का इस्तेमाल कैसे करे ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी |
सूचना :- इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |
यह भी पढें :-