रक्षा मंत्री को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Raksha Mantri ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आपको रक्षा मंत्री को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Raksha Mantri ko English Mein Kya Kahate Hain ? रक्षा मंत्रालय का प्रमुख कौन होता है ? रक्षा मंत्रालय के पास क्‍या जिम्‍मेदारी होती है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल जाएगी |

दोस्‍तो, वैसे तो सशस्‍त्र सेनाओं की प्रमुख रूप से कमान राष्‍ट्रपती के पास होती है | लेकीन राष्‍ट्रीय सुरक्षा की बात की जाए तो यह जिम्‍मेदारी मंत्रीमंडल के पास होती है और यह जिम्‍मेदारी रक्षा मंत्रालय के द्वारा निभाई जाती है | तीनों सेनाओं को विभिन्‍न प्रकार की आपुर्ती रक्षा मंत्रालय द्वारा की जाती है |

रक्षा मंत्री को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Raksha Mantri ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, रक्षा मंत्री को इंग्लिश में Defence Minister कहते है | भारत सरकार में रक्षा मंत्री यह एक महत्‍वपूर्ण व्‍यक्‍ती होता है | क्‍योंकी सेना, नौसेना, वायुसेना इन तीनों सेनाओं का प्रमुख होने के वजह से इस पद को विशेष महत्‍व है | बॉर्डर सुरक्षा के साथ साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा की जिम्‍मेदारी रक्षा मंत्रालय के पास होती है |

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कुछ प्रमुख विभाग होते है जैसे की रक्षा विभाग (डीओडी), रक्षा उत्‍पादन विभाग (डीडीपी), भूतपूर्व सैनिक कल्‍याण विभाग (डीईएसडब्‍ल्‍यू), रक्षा अनुसंधान तथा विकास विभाग (डीआरडीओ), सैन्‍य कार्य विभाग (डीएमए) इत्‍यादी विभाग होते है | इन विभाग के माध्‍यम से रक्षा मंत्रालय अपना कार्य करता है |

रक्षा विभाग तीनों सेनाओ तथा विभिन्‍न अंतर सेवा संगठनों की जो जिम्‍मेदारीयां होती है उनका वहन करता है | रक्षा बजट, रक्षा नीति, स्‍थापना कार्य, संसद से जुडे मुद्दे, बाहरी देशों के साथ रक्षा सहयोग इत्‍यादी कार्यक्रमों का समन्‍वय भी इसी विभाग द्वारा किया जाता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको रक्षा मंत्री को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Raksha Mantri ko English Mein Kya Kahate Hain ? इस सवाल का जवाब और रक्षा मंत्रालय के बारें में विभिन्‍न जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी हासिल करने के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!