दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, Ragging Meaning in Hindi क्या होता है ? रैगिंग किसे कहते है ? रैगिंग का मतलब क्या होता है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्दों में मिल जाएगी |
Ragging Meaning in Hindi | रैगिंग का मतलब |
वैसे तो रैगिंग का अर्थ क्रोध, रोष, उत्पात इत्यादी होता है | लेकीन शिक्षा के क्षेत्र में जिस रैगिंग शब्द का इस्तेमाल होता है उसका मतलब सिनीयर छात्र द्वारा ज्युनिअर छात्र को तकलीफ देना, परेशान करना, अभद्र हरकतें करके नये छात्र को अपमानित करना, मानसिक और शारीरिक यातना देना |
रैगिंग की वजह से विश्वविद्यालयों में अॅडमिशन लिए हुए नये छात्र को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है | हालांकी सभी विश्वविद्यालयों में या कॉलेजों में रैगिंग नही होती | लेकीन पिछले कुछ वर्षों में रैगिंग के कई प्रकरण सामने आने के बाद उच्चतम न्यायालय ने इसकी सज्ञान लेकर कडी टिप्पणी की थी और सरकारों को इसपर कडे कदम उठाने को कहा था |
College Ragging Meaning in Hindi
कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय कुछ साल पहले रैगिंग के मामले काफी सामने आ रहे थे | कई कॉलेज में वरिष्ठ छात्र अपने ज्युनिअर या फिर नए छात्र से बदतमिजी से पेश आते थे | नए छात्रों अपमानजनक हरकते करते थे | कपडे उतरवाना, गलत ढंग से कपडे पहनने को मजबूर करना, सभी के बीच मजाक उडाना, मानसिक और शारीरिक यातनाएं देना ऐसी कई बाते शामिल है |
मा.उच्चतम न्यायालय ने खुद से सज्ञान लेकर सरकारों को आदेश देने के बाद रैगिंग के मामले कुछ हदतक कम हुए है | लेकीन अभी भी देशभर में कहीं न कहीं रैगिंग की घटनाए सुनने को मिलती है | केंद्र तथा राज्य सरकारों ने भी रैगिंग को रोकने के लिए कई कदम उठाए है |
Anti Ragging Meaning in Hindi
अैंटी रैगिंग का मतलब होता है रैगिंग को रोकना | कुछ साल पहले देशभर में रैगिंग के मामले बढते जा रहे थे | उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में खुदसे संज्ञान लेने की वजह से और सरकारों द्वारा Anti Ragging कानून बनाने की वजह से रैगिंग के मामले में कुछ हदतक कमी आयी है |
उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार विभिन्न सरकारों ने कानून बनाने की वजह से विभिन्न कॉलेज में अैंटी रैगिंग कमिटी की स्थापना हुई | इन कमिटीयों द्वारा रैगिंग करनेवाले छात्रों पर कारवाई की जाने लगी | साथही कानून के मुताबिक भी कारवाई होने लगी इस लिए काफी हदतक इसमें कमी आयी है |
रैगिंग करना एक अपराध है | जो छात्र रैगिंग करके किसी दूसरे छात्र को परेशान करते है, मानसिक और शारीरिक रूप से यातना देते है या किसी भी तरह से रैगिंग करते है तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है | अगर कोई छात्र रैगिंग का शिकार हो रहा है तो वह अपने principal से शिकायत कर सकता है | या फिर नजदीकी पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकता है |
Ragging in College Meaning
जैसा की हमने जाना की कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों में नए छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करना, यातना देना इसे रैगिंग कहते है | जो की एक अपराध है | हम सबका फर्ज है की रैगिंग को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाए |
जिस छात्र के साथ रैगिंग हुई है उस छात्र ने निडर होकर अपने Principal से इस बारें मे शिकायत करनी जरूरी है | साथही अपने माता-पिता से भी यह बात कहना जरूरी है | जिससे रैगिंग करनेवालों के खिलाफ कारवाई की जा सके |
तकरीबन हर राज्य में रैगिंग के खिलाफ कानून बनाया गया है | जिससे रैगिंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है | रैगिंग करनवालें के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर जांच की जाती है और साबित होने पर उसपर कानून के मुताबिक कारवाई की जाती है | उन्हे जेल भी भेजा जा सकता है | इससे रैगिंग करनेवालों का करिअर बर्बाद हो जाता है |
दोस्तो, उम्मीद है की, आपको रैगिंग क्या है ? इस बारें में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की जानकारी के लिए आप इस वेबसाईट के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद…
यह भी पढे :-