राब्‍ता मतलब ? | Raabta Meaning in Hindi | राब्‍ता किसे कहते है ?

आपने कई बार राब्‍ता शब्‍द सुना होगा | लेकीन क्‍या आप जानते है Raabta Meaning in Hindi क्‍या होता है ? राब्‍ता किसे कहते है ? तो दोस्‍तो, इन सवालों के जवाब आपको इस Post मे मिल जाएंगे |

आपने कई बार किसी को बात करते हुए राब्‍ता शब्‍द सुना होगा | कई फिल्‍म, शायरी और गझलों मे भी राब्‍ता शब्‍द का इस्‍तेमाल होता है | इस शब्‍द को पंजाबी गानों मे भी इस्‍तेमाल किया जाता है | वैसे तो यह शब्‍द उर्दू है लेकीन इसे विभिन्‍न क्षेत्रों मे इस्‍तेमाल किया जाता है |

What is Raabta Meaning in Hindi ?

अब आप यह जानना चाहेंगे की राब्‍ता का हिंदी मे अर्थ क्‍या होता है ? दोस्‍तो, राब्‍ता का हिंदी मे मतलब संपर्क, रिश्‍ता, बातचीत, संबंध इत्‍यादी होता है | उदाहरण के तौर पर कोई कहता है की यह वस्‍तू खरीदने के लिए हमसे राब्‍ता करे | इसका मतलब वह वस्‍तू खरीदने के लिए संपर्क करने के लिए कह रहे है |

Raabta Meaning in Hindi Kya hota hai

एक गाने का उदाहरण देखते है जिसमे गाने के बोल है “कुछ तो है तुझसे राब्‍ता” इसका मतलब मेरा तुझसे कुछ तो रिश्‍ता या कनेक्‍शन है | हिंदी फिल्‍मों मे कई उर्दू शब्‍दों का इस्‍तेमाल होता है |

What is Raabta Meaning in Marathi ?

मराठी मे राब्‍ता को संपर्क, संवाद या संबंध कहते है | आपको यह मालूम होगा की हिंदी और मराठी मे कुछ शब्‍द ऐसे है जो एक जैसे ही दोनो भाषाओं मे इस्‍तेमाल होते है | जेसे की संपर्क या संबंध दोनो ही भाषा में इस्‍तेमाल होते है |

राब्‍ता कायम करे मतलब ?

जैसा की आपने जान लिया है की राब्‍ता का मतलब संपर्क, बातचीत, रिश्‍ता या संबंध होता है | राब्‍ता कायम करे मतलब एक उदाहरण से देखते है | कोई व्‍यक्‍ती अगर कुछ सामान बेच रहा है तो वह ग्राहकों को कहेगा की हमसे यह वस्‍तू खरीदने के लिए राब्‍ता कायम करे |

राब्‍ता किस भाषा का शब्‍द है ?

राब्‍ता यह उर्दू भाषा का शब्‍द है | आम बोलीभाषा में हिंदी + उर्दू ऐसे कई शब्‍दों का इस्‍तेमाल होता है | जैसा की आम भाषा मे हिंदी के साथ अंग्रेजी के भी कुछ शब्‍द बोले जाते है | उदारहरण के तौर पर मोबाईल, टिव्‍ही, प्रिंटर इत्‍यादी अंग्रेजी शब्‍द है |

Raabta Meaning in Hindi Language

राब्ता शब्‍द बोलने और सुनने मे अच्‍छा लगता है इसलिए शायर अक्‍सर इस शब्‍द का इस्‍तेमाल करते है | यह शब्‍द उर्दू है लेकीन इसे अरबी और फारसी भाषा मे भी बोला जाता है | राब्‍ता का मतलब संपर्क करना होता है |

Rabta Meaning and Example

जैसा की आपने उपर के Paragraph मे जान लिया है की राबता का मतलब संपर्क, रिश्‍ता, बातचीत या संबंध होता है | अलग अलग मौको पर राब्‍ता शब्‍द का इस्‍तेमाल कैसे होता है इसके कुछ उदारहरण भी देख लेते है |

1] एक दुकानदार अपने प्रोडक्‍ट या सेवा की Advertise करता है तो वह ग्राहक को कह सकता है की यह प्रोडक्‍ट या सेवा के लिए आप हमसे राब्‍ता कायम करे | मतलब हमसे संपर्क करे |

2] तेरा मे राब्‍ता देखकर लोग जलने लगे है | इसका मतलब तेरा मेरा रिश्‍ता या संबंध देखकर लोग जलने लगे है |

3] कभी हमसे राब्‍ता भी किया करो अच्‍छा लगता है | मतलब आप हमसे कभी संपर्क या बातचीत भी किया करो आपसे बातचीत करके हमे अच्‍छा लगता है |

4] उनसे बात करने से यूं लगता है की राब्‍ता सा हो गया है | मतलब उनसे बात करने पर ऐसा लगता है की उनसे कुछ रिश्‍ता बन गया है |

ऐसे कई उदारहरण हो सकते है जिसमे राब्‍ता शब्‍द आता है | राब्‍ता शब्‍द संपर्क, बातचीत, संबंध या रिश्‍तों की बात करते हुए इस्‍तेमाल होता है |

राब्‍ता के बारे में FAQ :-

Q.1:- What is Raabta Meaning in English ?
Ans :- राब्‍ता का अंग्रेजी में अर्थ Contact, Connection या Relation होता है |

Q.2:- What is meaning of Raabta in Hindi ?
Ans :- हिंदी मे राबता का मतलब संपर्क, बातचीत, संबंध या रिश्‍ता होता है |

Q.3:- What is meaning of Raabta in Marathi ?
Ans :- राब्‍ता को मराठी मे संपर्क, संवाद या संबंध कहते है |

Q.4:- राब्‍ता शब्‍द का इस्‍तेमाल ज्‍यादातर कहां होता है |
Ans :- Raabta शब्‍द का इस्‍तेमाल गानों मे, शायरी और गझल मे देखने को मिलता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Raabta Meaning in Hindi क्‍या होता है ? राब्‍ता किसे कहते है ? इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे | आप इसी तरह की महत्‍वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | कृपया इस आर्टीकल को जरूर शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!