कोटेशन का मतलब ? | Quotation Meaning in Hindi | कोटेशन क्‍या होता है ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Quotation Meaning in Hindi क्‍या होता है ? कोटेशन किसे कहते है ? कोटेशन मे क्‍या होता है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल मे आसान शब्‍दों मे मिल जाएगी |

आपने अक्‍सर कोटेशन यह नाम सुना होगा | बैंक से भी आप किसी व्‍यवसाय के लिए Loan लेते है तब भी आपको कोटेशन मांगा जाता है | कोटेशन किस लिए होता है ? कोटेशन का फायदा क्‍या होता है इन सभी सवालों की जानकारी हम इस आर्टीकल मे जानेंगे | तो चलिए शुरू करते है |

Quotation Meaning in Hindi

सबसे पहले यह जान लेते है की हिंदी मे मे Quotation को क्‍या कहते है ? हिंदी मे कोटेशन को उद्धरण, भाव या दर सूची कहते है | आसान शब्‍दों मे कहे तो कोई वस्‍तू या सेवा लेने से पहले उस वस्‍तू या सेवा का दाम अथवा रेट जानना कह सकते है |

Quotation Meaning in Hindi Kya hota hai

What is Quotation ? कोटेशन क्‍या होता है ?

कोटेशन वस्‍तू अथवा सेवा के दाम की जानकारी का एक कागज होता है | जिस तरह से आप मार्केट से कोई वस्‍तू खरीदते है तो आपको बिल या पावती मिलती है | जिसमे उस वस्‍तू या सेवा के बारे मे Detail होती है |

बील या रसीद मे सबसे महत्‍वपूर्ण यह होता है की वह वस्‍तू या सेवा आपने कितने मे खरीदी है यह सबकुछ जानकारी उस बिल पर होती है | उसी तरह कुछ वस्‍तू खरीदने से पहले दुकानदार द्वारा कोटेशन दिया जाता है | मतलब वह वस्‍तू या सेवा आपको कितने मे मिलेगी यह आपको पहलेही मालूम पड जाता है |

Quotation meaning in hindi with Example

उदाहरण के तौर पर आप को कंप्‍यूटर खरीदना है तब आप विभिन्‍न दुकानों से कंप्‍यूटर का कोटेशन लेंगे | अर्थात वह दुकानदार आपको एक कागज पर कंप्‍यूटर का रेट, उसके अंदर क्‍या Facility है ? उसका Configuration क्‍या है ? Hard Disk कितनी है ? RAM कितनी है ? मॉनिटर कौनसा है ? इसके साथ कंप्‍यूटर की महत्‍वपूर्ण जानकारी कोटेशन मे देता है |

आप विभिन्‍न दुकानदारों से कोटेशन लेते है और जिसका रेट सबसे कम है और वस्‍तू भी अच्‍छी है वह वस्‍तू या सेवा आप उस दुकान पर जाकर खरीदते है | महत्‍वपूर्ण बात यह है की किसी भी दुकान से कोटेशन लेने के लिए आपको कोई पैसे देने नही पडते है |

सरकार भी जब किसी काम काम टेंडर निकालती है तब वह विभिन्‍न कंपनी या Contractor से Quotation मंगवाती है | जिस कंपनी या कॉन्‍ट्रॅक्‍टर के रेट सबसे कम होंगे उसे वह टेंडर मिल जाता है | इसका मतलब काम देने से पहले मार्केट मे सबसे कम रेट मे कौन काम करता है यह कोटेशन के द्वारा मालूम पडता है |

Price Quotation Meaning in Hindi

प्राईज कोटेशन का मतलब यही होता है की, आपको कोई वस्‍तू या सेवा अगर लेनी है तो उससे पहले आप उस दुकानदार से उस वस्‍तू या सेवा का Price या Rate Quotation लेते है | विभिन्‍न दुकानों से कोटेशन लेने के बाद आपको किस दुकान से वह वस्‍तू या सेवा लेनी है इसका निर्णय लेने मे आसानी होती है |

Quotation Meaning in Business in Hindi

व्‍यवसाय की दृष्‍टी से कोटेशन की बात की जाए तो कोई भी दुकानदार या उद्योजक बडी Quantity मे माल लेना चाहता है तो वह सबसे पहले विभिन्‍न कारखानों एवं कंपनीयों के कोटेशन मंगवाता है | उसके बाद जिसके रेट कम है वहां से माल खरीदता है |

Quotation Meaning in Marathi

मराठी मे Quotation का अर्थ दरपत्रक होता है | जैसा की हमने उपर के पैराग्राफ मे जाना की कोई वस्‍तू या सेवा लेने से पहले उसका रेट या प्राईज मालूम करने के लिए हम Quotation लेते है |

कोटेशन के बारे में FAQ :-

Q.1 :- What is Quotation Meaning in Hindi ?
Ans :- हिंदी मे कोटेशन का मतलब भाव या दर सूची होती है |

Q.2 :- What is Quotation Meaning in Marathi ?
Ans :- कोटेशन को मराठी दरपत्रक कहते है |

Q.3 :- What is Car Quotation Meaning in Hindi ?
Ans :- उदाहरण के तौर पर आपको अगर कार लेनी है तो आप पहले उस शोरूम से कार की किमत का कोटेशन ले सकते है |

Q.4 :- क्‍या कोटेशन के लिए पैसे लगते है ?
Ans :- कोटेशन के लिए पैसे नही लगते है | एक तरह से दुकानदार अपने माल की जानकारी ग्राहक को कोटेशन द्वारा देता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Quotation Meaning in Hindi क्‍या होता है ? कोटेशन किसे कहते है ? कोटेशन का उपयोग क्‍या है ? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे | आप इसी तरह की और भी विषयों की महत्‍वपूर्ण जानकारी पढने के लिए इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!