पुदीन हरा का इस्‍तेमाल | Pudin Hara Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आपको Pudin Hara Uses in Hindi, पुदीन हरा का इस्‍तेमाल कैसे करें ? What is benefits of Pudin Hara ? pudin hara tablet uses in hindi, pudin hara goli, पुदीन हरा के फायदे क्‍या है ? पुदीन हरा कब इस्‍तेमाल करते है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने कई बार देखा होगा की कई लोगो को पेट से जुडी समस्‍याओं का सामना करना पडता है | जैसे की, गैस, कब्‍ज, एसिडीटी, अपच जैसी समस्‍याओं से लोग काफी परेशान रहते है | हर कोई यह चाहता है की इन परेशानीयों से जल्‍द से जल्‍द राहत कैसे मिले ? पेट से जुडी समस्‍याएं तो आजकल आम बात हो गई है |

पुदीन हरा के फायदे | Pudin Hara Goli ke Fayde

दोस्‍तो, अगर आपको गैस, कब्‍ज, एसिडीटी या अपच जैसी समस्‍या है तो आप एक बार पुदीन हरा इस्‍तेमाल करके देख सकते है | पुदीन हरा यह एक आयुर्वेदिक दवा है | इस दवा का निर्माण भारत की प्रसिध्‍द कंपनी डाबर द्वारा किया गया है | पुदीन हरा में पुदीना और कई आयुर्वेदीक औषधीयां होती है जिससे पेट से जुडी समस्‍याओं में राहत मिलती है |

पुदीन हरा का इस्‍तेमाल | Pudin Hara Uses in Hindi

pudin hara tablet uses in hindi : बडे या व्‍यस्‍क व्‍यक्‍ती भोजन के कुछ देर बार पुदीन हरा की एक गोली ले सकते है | दिन में दो या तीन से ज्‍यादा गोली नही लेनी चाहिए | 12 साल से कम उम्र के बच्‍चों ने यह दवा नही लेनी चाहिए | साथही अगर कोई व्‍यक्‍ती किसी गंभी बिमारी से जूझ रहा है तो उसने डॉक्‍टर की सलाह के बगैर यह दवा नही लेनी चाहिए |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Pudin Hara Uses in Hindi, पुदीन हरा का इस्‍तेमाल कैसे करें ? What is benefits of Pudin Hara ? pudin hara tablet uses, pudin hara goli, पुदीन हरा के फायदे क्‍या है ? पुदीन हरा कब इस्‍तेमाल करते है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!