पीटीईसी फुल फॉर्म | PTEC full form in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, PTEC full form in Hindi में क्‍या होता है ? पीटीईसी किसे कहते है ? PTRC का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस पोस्‍ट में मिल जाएगी |

PTEC full form in Hindi | पीटीईसी फुल फॉर्म

दोस्‍तो, PTEC का फुल फॉर्म Professional Tax Enrolment Certificate होता है | हिंदी में इसे व्‍यावसायिक कर नामांकन प्रमाणपत्र कहते है | सामान्‍यता यह महाराष्‍ट्र और देश के कई राज्‍य में व्‍यवसाय करने के लिए लिया जाता है |

केंद्र तथा विभिन्‍न राज्‍य की सरकारे कम से कम प्रमाणपत्र और आसानी से उद्योग शुरू किए जा सके इसके लिए प्रयत्‍नशील है | इस तरह के प्रमाणपत्र कंपनी या उद्योगो के लिए होते है | आजकल कई प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा उपलब्‍ध होने की वजह से नामांकर अथवा पंजीकरण करवाना आसान हो रहा है |

PTRC full form in Hindi

पीटीआरसी का फुल फॉर्म Professional Tax Registration Certificate होता है | हिंदी में इसे “व्यावसायिक कर पंजीकरण प्रमाणपत्र” कहते है | यह प्रमाणपत्र भी विभिन्‍न राज्‍य सरकार द्वारा दिया जाता है | पीटीआरसी नियोक्‍ता को उनके कर्मचारीयों के वेतन से प्रोफेशनल टैक्‍स काटकर उसे जमा करने की अनुमती देता है |

विभिन्‍न राज्‍यों मे कंपनी शुरू करने अथवा उद्योग शुरू करने के लिए PTEC और PTRC इन दोनो प्रमाणत्र की आवश्‍यकता होती है | कुछ मामलों में सिर्फ PTEC होनाही आवश्‍यक होता है |

Professional Tax

विभिन्‍न कंपनी या उद्योगों में उनके कर्मचारीयों के वेतन से प्रोफेशनल टैक्‍स कटौती की जिम्‍मेदारी होती है | यह टैक्‍स सरकार को चुकाया जाता है | प्रोफेशनल टैक्‍स की वजह से आयकर में भी छूट मिलती है |

PTEC full form in Education

दोस्‍तो, PTEC का शिक्षा से संबंधित एक और फुल फॉर्म देखने को मिलता है जिसे Primary Teachers Education College कहते है | प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण जैसे पाठ्यक्रम इस कॉलेज के माध्‍यम से सिखाए जाते है | यह पाठ्यक्रम उनके लिए होते है जो विद्यालयों में अध्‍यापन करने की इच्‍छा रखते है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको PTEC का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? PTRC का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? इत्‍यादी सभी सवालो के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!