दोस्तो, क्या आप जानना चाहते है की, प्रोग्राम मतलब क्या है ? Programme Meaning in Hindi क्या होता है ? प्रोग्राम किसे कहते है ? तो आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट मे आसान शब्दों में मिल जाएंगे |
प्रोग्राम यह शब्द अनेक जगहों पर इस्तेमाल होता है | हम आम बोलीभाषा में भी प्रोग्राम शब्द का Use करते है | लेकीन Programme का मतलब क्या होता है यह जानना भी जरूरी है | तो चलिए शुरू करते है |
Programme Meaning in Hindi
प्रोग्राम को हिंद में कार्यक्रम कहते है | कार्यक्रम का आयोजन, सभा या योजना बनाने के लिए भी प्रोग्राम शब्द का इस्तेमाल होता है | घर या ऑफीस पर हम कुछ कार्यक्रम आयोजित करते है तो उसे भी प्रोग्राम कहते है |
difference between program and programme in hindi
कई जगहों पर program और programme यह दोनों शब्द इस्तेमाल होते है लेकीन क्या इनका अलग अलग अर्थ होता है | नहीं, इनका अर्थ एकही होता है | कुछ देशों मे Program शब्द का इस्तेमाल होता है तो कुछ देशों मे programme यह शब्द इस्तेमाल होता है |
FAQ :-
Q. 01 :- What is programme meaning in hindi ?
Ans :- प्रोग्राम का मतलब कार्यक्रम, सभा या योजना होता है |
Q. 02 :- computer program meaning in hindi ?
Ans :- कंप्यूटर प्रोग्राम का मतलब कंप्यूटर का सॉफ्टवेअर या कोडींग को भी प्रोग्राम कहते है |
Q. 03 :- What is programme meaning in marathi ?
Ans :- प्रोग्राम को मराठी में कार्यक्रम या सभा कहते है |
Q. 04 :- What is Programmer meaning in hindi ?
Ans :- प्रोग्रामर का मतलब कार्यक्रम बनानेवाला होता है | कंप्यूटर का सॉफ्टवेअर बनानेवाले को प्रोग्रामर कहते है |
दोस्तो, उम्मीद है की, आपको प्रोग्राम मतलब क्या है ? Programme Meaning in Hindi क्या होता है ? प्रोग्राम किसे कहते है ? यह जानकारी अच्छी लगी होगी | आप इसी तरह की और विषयों की जानकारी हासिल करने के लिए इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों को आवश्य शेअर किजीए | धन्यवाद…
Also Read :-