प्रायोरिटीज का मतलब ? | Priorities Meaning in Hindi

क्‍या आप जानना चाहते है Priorities Meaning in Hindi क्‍या होता है ? प्रायोरिटी किसे कहते है ? What is priority ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

Priorities Meaning in Hindi | हिंदी में प्रायोरिटी का मतलब ?

अब यह जानते है की, Priorities Meaning in Hindi क्‍या होता है ? हिंदी में प्रायोरिटी को प्राथमिकता या प्राथमिकताएं कहते है | कोई भी व्‍यक्‍ती जीवन में कुछ प्राथमिकताएं सामने रखकर आगे बढता है |

First Priority Meaning

अक्‍सर आपने सुना होगा की यह मेरी या हमारी First Priority है | इसका मतलब वह व्‍यक्‍ती उसके जीवन की प्राथमिकता क्‍या है यह बता रहा है |

उदाहरण के तौर पर कोई कह रहा है की मेरे परिवार की सुरक्षा ही मेरी पहली Priority है | इसका मतलब उसके परिवार की सुरक्षा को वह प्रथम स्‍थान पर रखता है |हर व्‍यक्‍ती की priority अलग अलग होती है या हो सकती है |

उदाहरण के लिए सुबह उठने के बाद दिन भर क्‍या क्‍या कार्य करना है ? और उनमें सबसे पहले किस कार्य को करना है ? कौनसा कार्य जरूरी है इन बातों को ध्‍यान में रखकर जो सबसे पहले कार्य किए जाते है उन्‍हे प्राथमिकता कहा जाता है | आप इसे प्रथमत: भी कह सकते है |

FAQ :-

Q.1 :- What is priority in Hindi ?
Ans :- हिंदी में प्रायोरिटी को प्राथमिकता या प्रथमत: कहते है |

Q.2 :- What is priorities meaning in Hindi with example ?
Ans :- हिंदी में प्रायोरिटीज को प्राथमिकताएं कहते है | उदाहरण के लिए आप दिन भर जो कार्य करनेवाले है उनमे से आप किन कार्यों को सबसे पहले करना चाहते है |

Q.3 :- What is Priority list meaning in Hindi ?
Ans :- प्रायोरिटी लिस्‍ट का मतलब प्राथमिकताओं की लिस्‍ट | उदाहरण के लिए आपके जीवन में कुछ बातें या कार्य महत्‍वपूर्ण है और आप उन्‍हे सबसे उपर के स्‍थान पर रखते है उन्‍हीकी लिस्‍ट को प्रायोरिटी लिस्‍ट कहते है |

Q.4 :- Priority meaning in Marathi
Ans :- मराठी में प्रायोरिटी को प्राधान्‍यक्रम कहते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Priorities Meaning in Hindi क्‍या होता है ? What is priority ? प्रायोरिटी का मतलब क्‍या होता है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और विषयों की जानकारी हासिल करने के लिए इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद….

Also Read :- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!