PPI का फुल फॉर्म | PPI full form | पीपीआई क्‍या है ?

दोस्‍तो, अगर आप PPI Full form in Hindi जानना चाहते है तो आपको इस आर्टीकल फुल फॉर्म के साथ साथ और भी महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलेगी | अगर आपके मन मे सवाल है की PPI Full Form क्‍या होता है ? What is the full form of PPI ? पीपीआई किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्‍ट मे मिल जाएंगे |

आप अक्‍सर मोबाईल खरीदते वक्‍त Camera कितने मेकापिक्‍सेल का है यह जानने की कोशिश करते है | क्‍योंकी जितना ज्‍यादा मेगा पिक्‍सेल कॅमेरा होता है उतनीही Camera क्‍वालिटी अच्‍छी होती है | मोबाईल कैमरा या डिस्‍प्‍ले के संदर्भ मे पिक्‍सेल शब्‍द का इस्‍तेमाल होता है | इसी संदर्भ मे PPI शब्‍द का इस्‍तेमाल होता है |

PPI Full Form | पीपीआई फुल फॉर्म

अब आप यह जानना चाहेंगे की, PPI ka full form क्‍या होता है ? तो इस सवाल का जवाब Pixel Per Inch है | जिसका मतलब होता है की एक वर्ग इंच मे कितने पिक्‍सेल होते है |

PPI Full form in hindi kya hota hai

PPI Full form in Hindi

अब जानते है की हिंदी मे PPI का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? हिंदी मे पीपीआई का फुल फॉर्म पिक्‍सेल प्रती इंच कहते है | PPI डिस्‍प्‍ले के Resolution से संबंधित है | कम्‍प्‍यूटर मॉनिटर या मोबाईल की डिस्‍प्‍ले क्‍वालिटी पिक्‍सेल के आधार पर ही मापी जाती है |

What is PPI ? पीपीआई क्‍या है ?

कंप्‍यूटर मॉनिटर, मोबाईल, टिव्‍ही इत्‍यादी मे जो आप डिस्‍प्‍ले देखते है उसमे पिक्‍सेल होते है | पिक्‍सेल को आप डॉट कह सकते है | मतलब एक वर्ग मे कितने पिक्‍सेल होते है उसपर डिस्‍प्‍ले की क्‍वालिटी निर्भर करती है | अगर पिक्‍सेल कम हो तो क्‍वालिटी भी कम होती है |

मॉनिटर, मोबाईल इनके डिस्‍प्‍ले पिक्‍सेल के आधार पर ही बनाए जाते है | जितना ज्‍यादा पिक्‍सेल उतनीही Display की क्‍वालिटी अच्‍छी होती है | हालांकी यह डिस्‍प्‍ले की साईज पर निर्भर करता है | लिमिट से ज्‍यादा भी पिक्‍सेल नही होते | आखों को फोटो या व्हिडीओ देखने मे स्‍पष्‍ट हो इतनाही पिक्‍सेल काफी होता है |

पहले टिव्‍ही या मोबाईल आपने देखे होंगे | उसमे नजदीक से देखने पर … डॉट डॉट दिखाई पडते थे | क्‍योंकी उसका Resolution कम होता था मतलब उसमे पिक्‍सेल कम होते थे इसलिए पिक्‍चर की क्‍वालिटी कम होती थी और नजदीक से देखने पर डॉट दिखाई पडते थे | लेकीन आज की तारीख मे काफी Imporovment हो चुकी है |

उदाहरण

मानलो आपके हाथ मे एक फोटो है उसके आपने कई टुकडे कर दिये और उन्‍हे दूर दूर रख दिया तो क्‍या आप उसे सही तरीके से देख पाएंगे | आप उस फोटो को सही तरीके से नही देख पाएंगे | लेकीन जब आप उस फोटो को बिल्‍कूल जोड देंगे तक आपको फोटो दिखाई देगा | पिक्‍सेल भी टुकडो की तरह ही होते है | कई पिक्‍सेल जब ज्‍यादा नजदीक जुड जाते है तब पिक्‍चर की क्‍वालिटी अच्‍छी हो जाती है |

दुनियाभर की विभिन्‍न कंपनियां अच्‍छी क्‍वालिटी के लिए नियमित रूप से Reaserch करती रहती है | इसीलिए पहले के मुकाबले अब डिस्‍प्‍ले की क्‍वालिटी काफी हदतक बेहतर हो गई है | क्‍वालिटी के सुधार मे पिक्‍सेल की महत्‍वपूर्ण भुमिका होती है | प्रिंटींग के क्षेत्र मे PPI के बजाए DPI का इस्‍तेमाल होता है | DPI का फुल फॉर्म Dots per inch होता है |

FAQ :-

Q.1 :- PPI का Full form क्‍या होता है ?
Ans :- पीपीआई का फुल फॉर्म Pixel Per Inch होता है |

Q.2 :- Pixel किससे संबंधित है ?
Ans :- पिक्‍सेल Display और क्‍वालिटी से संबंधित है |

Q.3 :- हिंदी मे PPI का फुल फॉर्म क्‍या है ?
Ans :- हिंदी मे पीपीआई को फुल फॉर्म पिक्‍सेल प्रति होता है |

Q.4 :- What is the full form of PPI in English ?
Ans :- The full form of PPI is Pixel per inch |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको PPI Full form in hindi क्‍या होता है ? पीपीआई किसे कहते है ? इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे | ऐसीही महत्‍वपूर्ण जानकारी पढने के लिए इस वेबसाईट की और पोसट आप देख सकते है | इस महत्‍वपूर्ण जानकारी को आप शेअर कर सकते है | धन्‍यवाद

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!