दोस्तो, क्या आप जानना चाहते है की, Prepaid meaning in hindi क्या होता है ? Postpaid meaning in hindi क्या होता है ? प्रीपेड और पोस्टपेड किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, आपने अक्सर सुना होगा प्रीपेड सिमकार्ड और पोस्टपेड सिमकार्ड | मार्केट में दोनो भी सिमकार्ड मिलते है | लेकीन क्या आप जानते है दोनो में क्या अंतर होता है ? इस आर्टीकल में आपको दोनों का अंतर और दोनो सिम की जानकारी मिल जाएगी |
Prepaid meaning in hindi | हिंदी में प्रीपेड का मतलब
हम सभी ज्यादातर जो सिमकार्ड इस्तेमाल करते है वह प्रीपेड होता है | Pre का मतलब होता है पहले और Paid का मतलब भुगतान होता है | मतलब पहले भुगतान करना | प्रीपेड सेवा में आप पहले रिचार्ज करते है और एक महिने के लिए मोबाईल कॉल, इंटरनेट और एसएमएस सेवा का लाभ लेते है | जिस सेवा का भुगतान पहले करके बाद मे इस्तेमाल किया जाता है उसे प्रीपेड कहते है |
Postpaid meaning in hindi | हिंदी में पोस्टपेड का मतलब
प्रीपेड में पहले भुगतान करना पडता है लेकीन पोस्टपेड मे इसका उलटा होता है | पोस्टपेड में आप पहले पूर्ण महिना कॉल, इंटरनेट, SMS इत्यादी इस्तेमाल करते है और बादमें उसका बिल भरते है | उदाहरण के लिए लाईट (बिजली) बिल कह सकते है | जिसमें सेवा का पहले इस्तेमाल होता है बाद में बिल भरा जाता है |
FAQ :-
प्रश्न 1 :- What is Prepaid meaning in hindi ?
उत्तर :- प्रीपेड का मतलब है सेवा का इस्तेमाल करने से पहले भुगतान करना |
प्रश्न 2 :- What is Postpaid meaning in hindi ?
उत्तर :- पोस्टपेड का मतलब है सेवा का इस्तेमाल करने के बाद में भुगतान करना |
प्रश्न 3 :- What is difference between prepaid and postpaid ?
उत्तर :- प्रीपेड में पहले भुगतान करके सेवा का इस्तेमाल किया जाता है | जबकी पोस्टपेड में पहले सेवा (service) का इस्तेमाल किया जाता है बाद में भुगतान किया जाता है |
प्रश्न 4 :- What is prepaid recharge meaning in hindi ?
उत्तर :- किसी सेवा को फिरसे कार्यान्वीत करने के लिए या जारी रखने के लिए जो पूर्व भुगतान किया जाता है उसे प्रीपेड रिचार्ज कहा जाता है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको Prepaid meaning in hindi क्या होता है ? Postpaid meaning in hindi क्या होता है ? प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है ? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे | आप यह जानकारी अपने मित्रों को भी शेअर कर सकते है | धन्यवाद…
यह पोस्ट भी पढ़े :-