पायल को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Payal ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Payal ko English Mein Kya Kahate Hain ? पायल को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? पायल कहां पहनते है ? Payal ko English Mein Kya Bolte Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने कई बार पायल देखी होगी | लडकीया अथवा महिलाएं अक्‍सर पैरों में पायल पहनती है | पायल की वजह से उनकी सुंदरता में और चार चांद लग जाते है | अक्‍सर शादी, विवाह या किसी प्रोग्राम में लडकीयां अथवा महिलाएं पायल पहनती है | छोटे बच्‍चो के पैर में आपको पायल देखने को मिलेगी | जब वह बच्‍चे धीरे धीरे चलते है तो उनके पैरो से पायल की आवाज आती है |

पायल को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Payal ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, पायल को इंग्लिश में Anklets कहते है | पायल को लडकीया अथवा महिलाएं अक्‍सर पहनती है | छोटे बच्‍चे के पैर में भी हमें पायल देखने को मिलती है | छोटा बच्‍चा जब पायल पहनकर चलने लगता है तो उसके चलने से छम छम आवाज आती है जो उसके माता पिता को खुशी देती है | अक्‍सर पायल चांदी की बनाई जाती है | सील्‍वर कलर में पायल अच्‍छी लगती है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Payal ko English Mein Kya Kahate Hain ? पायल को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? पायल कहां पहनते है ? Payal ko English Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और भी जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!