पती को वश में कैसे करे ? | Pati ko Vash Mein Kaise Karen

नमस्‍कार, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Pati ko Vash Mein Kaise Karen ? पती को वश में कैसे करे ? Pati ko vash mein karne ke upay क्‍या है ? Pati ko vash mein karne ka tarika क्‍या है ? अपने पती को खुश कैसे रखे ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

पती-पत्‍नी का रिश्‍ता बहोतही महत्‍वपूर्ण होता है | जब दोनो में प्‍यार होता है, मुहब्‍बत होती है, एक दूसरे की इज्‍जत होती है, एक दूसरे को समझते है तो तो यह रिश्‍ता जिंदगीभर अच्‍छा रहता है | लेकीन कई बार किसी कारणों की वजह से पती-पत्‍नी के बीच दरार पैदा हो जाती है | कई बार इतनी दुरीयां आ जाती है की पती-पत्‍नी एक दूसरे को देखना भी पसंद नही करते है | पती हमेशा पत्‍नी से नाराज रहता है | तो ऐसे में क्‍या करना चाहिए यह सवाल निर्माण हो जाता है |

पती को वश में कैसे करे ? | Pati ko Vash Mein Kaise Karen

पती को वश में करने के लिए किसी टोटके के चक्‍कर में पडने की बजाए अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो मुमकीन है की वह आपके वश में आ जाए या आपका मुरीद हो जाए | कई बार टोटके करने के चक्‍कर में लोग कुछ गलतीयां भी कर देते है | इसलिए बेहतर है की पती से जुडी कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए जिससे वह आपसे खुश रह सके | कुछ बातें इस प्रकार है |

पती का विश्‍वास जीतने की कोशिश करे | पती को जो पसंद है वह करने की कोशिश करे | पती को कौनसा खाना पसंद है वह खाना बनाए | पती आपको किस ड्रेस में या किस कलर के कपडो में देखना चाहता है यह समझे | पती को क्‍या पसंद है जिससे वह खुश हो जाते है वह कार्य करे | पती की मुश्किल को समझे | पती का अगर काम ठीक नही चल रहा है तो उसे पैसो की मांग न करे | अगर पैसो की कमी है तो कम से कम खर्च में गुजारा करने की कोशिश करे |

पती को अगर काम नही है या नोकरी नही है तो उसे मायूंस न होने दे | हमेशा Positive बाते करके उसे तसल्‍ली देते रहे की सब ठीक हो जाएगा | अगर पती पर कर्जा हो जाए तो उसे यह तसल्‍ली दे की उपरवाला कुछ न कुछ रास्‍ता जरूर निकालेंगा | अगर पती किसी मुसीबत में फंसा है तो उसे कहे की उपरवाला यह मुसीबत जरूर दूर करेंगा |

अगर पती आप पर हमेशा चिखता है तो कुछ दिन आप शांत रहकर देखिए | पती अगर आपको कुछ करने के लिए कह रहा है तो हर बात में हां, ठीक है इस तरह के शब्‍दों का प्रयोग करें | यह मत सोचिए की हर बार मैं ही क्‍यूं हां कहूं | ऐसी चीजों की फर्माइश न करे जो की काफी महंगी है और उससे आपके पती को उधार लाना पडे | आपके पती आपको जो नही करने के लिए कह रहे है वह बात न करे फिर चाहे वह कोई बात हो या कोई काय हो |

सबसे जरूरी बात यह है की, अगर आपका पती किसी कारण से आपसे खुश नही है तो कभी मुड देखकर शांती से उसके पास बैठे और उससे पुंछे की आपको मुझसे क्‍या शिकायत है ? मेरी गलती क्‍या है ? आप मुझसे क्‍या उम्‍मीद करते है ? आप हमेशा खुश रहे, हम दोनो का रिश्‍ता अटूट हो जाए इसलिए मैं क्‍या कर सकती हूँ | तब देखिए हो सकता है वह अपने दिल की बात आपसे करे और आपसे जो नाराजगी है वह आपको बता दे |

वैसे तो पती हो या पत्‍नी हो दोनों तरफ से मुहब्‍बत होनी चाहिए | दोनो तरफ से कोशिश होनी चाहिए | लेकीन अगर पती कुछ भी न कहता हो और सिर्फ नाराज रहता हो तो ऐसे में आप उपर बताई हुई बातों पर अमल करेंगे तो उम्‍मीद है की आपकी समस्‍या दूर हो जाए और ऐसा भी हो सकता है की आनेवाले वक्‍त में आपका पती आपको दिल से चाहने लगे |

आशा करते है की, आपको Pati ko Vash Mein Kaise Karen ? पती को वश में कैसे करे ? Pati ko vash mein karne ke upay क्‍या है ? Pati ko vash mein karne ka tarika क्‍या है ? अपने पती को खुश कैसे रखे ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की महत्‍वपूर्ण जानकारी इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढकर हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!