दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, पथरी को इंग्लिश में क्या कहते है ? Pathri ko English Mein Kya Kahate Hain ? गुर्दे की पथरी को इंग्लिश में क्या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, पथरी की समस्या आज के वक्त में देश में ही नही बल्की दुनियाभर में देखी जा रही है | मूत्रमार्ग में कठोर पदार्थ बनने लगता है जो किसी कंकर की तरह होता है जिसे पथरी के नाम से जाना जाता है | मूत्रमार्ग में जो कठोर पदार्थ तयार होते है वह आकार में छोटे या बडे हो सकते है | पथरी की वजह से पेशाब करने में काफी तकलीफ होती है |
पथरी को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Pathri ko English Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, पथरी को इंग्लिश में Kidney Stones कहते है | पथरी को गुर्दे की पथरी भी कहा जाता है | कम पानी पीने की वजह से भी पथरी की शिकायत हो सकती है | महिलाओ की तुलना में यह बीमारी पुरूषों में अधिक देखने को मिलती है | जिन्हे पथरी की शिकायत है उन्हे पीठ और पेट में दर्द होने लगता है | पथरी की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको पथरी को इंग्लिश में क्या कहते है ? Pathri ko English Mein Kya Kahate Hain ? गुर्दे की पथरी को इंग्लिश में क्या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद….
यह भी पढे :-