ऑड / इवन नंबर | Odd – Even Number Meaning in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Odd – Even Number Meaning in Hindi क्‍या होता है ? ऑड नंबर किसे कहते है ? इवन नंबर किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

Odd Number Meaning in Hindi

ऑड नंबर मतलब विषम संख्‍या | ऑड नंबर मतलब विषम संख्‍या वह होती है जो 2 से पूर्णत: विभाजित नही होती | आसान भाषा में कहे तो कोई भी सम संख्‍या में 1 जोड दिया जाए तो वह विषम संख्‍या कहलाती है | विषम संख्‍या के उदाहरण जैसे की, 1, 3, 5, 7, 9, 11 इत्‍यादी |

Even Number Meaning in Hindi

दोस्‍तो, इवन नंबर का मतलब होता है सम संख्‍या | Even नंबर मतलब सम संख्‍या का मतलब जो 2 से पूर्णत: विभाजित होती है | आसान भाषा में कहें तो किसी भी विषम संख्‍या में 1 जोड दिया जाए तो वह सम संख्‍या कहलाती है | विषम संख्‍या के उदाहरण जैसे की, 2, 4, 6, 8 इत्‍यादी |

Odd Numbers | विषम संख्‍या

दोस्‍तो, Odd Numbers को विषम संख्‍या कहते है | विषम संख्‍या जैसे की, 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23 और इसी तरह से आनेवाले नंबर को हम विषम संख्‍या कहते है | क्‍यों की यह सम संख्‍या के विपरीत संख्‍या होती है |

Even Numbers | सम संख्‍या

दोस्‍तो, Even Numbers का मतलब सम संख्‍या होता है | सम संख्‍या जैसे की, 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24 और इसी तरह आगे आनेवाली संख्‍या सम संख्‍या कहलाती है | सम संख्‍या 2 से विभाजित होती है इसलिए वह सम संख्‍या कहलाती है |

Odd – Even for Vehicle

किसी शहर में ट्राफिक को कंट्रोल करने के लिए या प्रदुषण को रोकने के लिए कभी कभी ऑड इवन फॉर्मुला इस्‍तेमाल किया जाता है | इसके तहत एक दिन Odd नंबर की गाडीयों को चलाने परमिशन दी जाती है तो एक दिन Even नंबर की गाडीयों को परमिशन दी जाती है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको Odd Number Meaning in hindi क्‍या होता है ? Even Number Meaning in hindi क्‍या होता है ? ऑड नंबर किसे कहते है ? इवन नंबर किसे कहते है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह के जानकारी के लिए आप इस पोर्टल को नियमित रूप से विजीट कर सक सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!