NSQF फुल फॉर्म | NSQF full form in Hindi

क्‍या आप जानना चाहते है की NSQF full form in Hindi क्‍या होता है ? NSQF किसे कहते है ? एनएसक्‍यूएफ का मतलब क्‍या होता है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

भारत में 2013 में NSQF को अधिसूचित किया गया था | यह राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शिक्षा, योग्‍यता आधारित ढांचा है | जो सामान्‍य शिक्षा के स्‍तर को सक्षम बनाने में सहाय्यक है |

NSQF full form in Hindi | एनएसक्‍यूएफ फुल फॉर्म

एनएसक्‍यूएफ का फुल फॉर्म National Skills Qualifications Framework होता है | यह ज्ञान, कौशल और योग्‍यता के बारे में एक ढांचा है | जो शिक्षा के स्‍तर को सक्षम बनाने में सहाय्यक होता है | इस ढांचे के अमल में लाने पर कुशल लोगो की पहचान होने में मदद मिलेगी |

अनेक देशों में NSQF का यह ढांचा अमल में लाया जा रहा है | एनएसक्‍यूएफ के आधारित शिक्षा और योग्‍यता हासिल करने पर विभिन्‍न कंपनीयों को भी कौशल आधारीत व्‍यक्‍तीयों को जॉब देने में आसानी होगी |

Full form of NSQF

एनएसक्‍यूएफ यह एक योग्‍यता संबंधी फ्रेमवर्क है | इसका फुल फॉर्म National Skills Qualifications Framework होता है | इस फ्रेमवर्क में 1 से 10 तक ग्रेड दिया जाता है | इन्‍ही ग्रेड के हिसाब से कहीं पर भी चयन करने में आसानी होती है |

भविष्‍य में NSQF के फ्रेमवर्क को सभी शिक्षा संस्‍थानों में कंपल्‍सरी करने की योजना है | प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिस शिक्षा संस्‍थान में इस फ्रेमवर्क के तहत शिक्षा नही दी जाएगी उन संस्‍थानों को सरकारी फंडींग उपलब्‍ध नही होगी | भविष्‍य में NSQF इस फ्रेमवर्क के आधार पर ही ट्रेनिंग और एज्‍युकेशनल प्रोग्राम कोर्स सिखाए जाएंगे |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको NSQF ka full form क्‍या होता है ? एनएसक्‍यूएफ का मतलब क्‍या होता है ? NSQF फ्रेमवर्क क्‍या है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!