मॉक ड्रिल का मतलब | Mock Drill Meaning in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की Mock Drill Meaning in Hindi क्‍या होता है ? मॉक ड्रिल किसे कहते है ? मॉक ड्रिल कब किया जाता है ? मॉक ड्रिल का फायदा क्‍या है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

Mock Drill Meaning in Hindi | मॉक ड्रिल का मतलब

मॉक ड्रिल का मतलब होता है नकली कवायद या कृत्रिम कवायद | आसान शब्‍दों मे कहे तो भविष्‍य में आनेवाली किसी आपदा से बचने के लिए की जानेवाली कयावद या Practice को मॉक ड्रिल कहते है | आप इसे भविष्‍य में आपातकालीन परिस्थिती से निपटने के लिए किया जानेवाला अभ्‍यास भी कह सकते है |

उदाहरण के लिए किसी बिल्‍डींग में आग लग जाए तो उस आग पर काबू कैसे किया जाए | इसके लिए किसी बिल्‍डींग में आग लग जानेपर कैसे काबू किया जाना चाहिए इसके लिए कर्मचारीयों के साथ मॉक ड्रिल किया जाता है | इससे वर्कर तथा कर्मचारीयों में कैसे संपर्क स्‍थापित किया जाता है इस बारे में भी पता चलता है |

Mock Meaning in Hindi

मॉक का मतलब होता है दिखावटी, नकली या कृत्रिम | उदाहरण के लिए कोई कार्य सच न होते हुए नकली या कृत्रिम किया जाए तो उसे मॉक कहते है | मॉक यह शब्‍द अक्‍सर कवायद के संदर्भ में इस्‍तेमाल होता है | जैसे की मॉक ड्रिल | जिसका उद्देश संबंधित विभाग के वर्कर या कर्मचारीयों को आपदा की स्थिती से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है |

Drill Meaning in Hindi

ड्रिल का मतलब होता है अभ्‍यास, कवायद | किसी कार्य को भविष्‍य में करने की जरूरत पड सकती है यह ध्‍यान में रखकर किये जानेवाले अभ्‍यास को ड्रिल कहते है | उदाहरण के लिए मॉक ड्रिल कह सकते है | आपातकालीन परिस्‍थतीयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करके वर्कर तथा कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया जाता है |

Fire Mock Drill Meaning in Hindi

फायर मॉक ड्रिल का मतलब होता है आग से बचने या बचाने की नकली या कृत्रिम कवायद | उदाहरण के लिए भविष्‍य में किसी जगह आग लग जाए तब उस आग पर कैसे कंट्रोल किया जाए ? जान माल का के नुकसान को कैसे बचाया जाए ? आग को कैसे बुझाया जाए ? इसके लिए किये जानेवाले अभ्‍यास को Fire Mock Drill कहते है |

Mock Drill in Railway

आपने कई बार सुना होगा की रेल्‍वे दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है या रेल्‍वे में आपात की स्थिती उत्‍पन्‍न हो गई है | इसी तरह की घटनाओं पर नियंत्रण कैसे पाया जाए | रेल्‍वे दुर्घटनाग्रस्‍त होने पर किस तरह बचाव कार्य किया जाए इस संबंध में रेल्‍वे में मॉक ड्रिल किया जाता है | इस तरह के मॉक ड्रिल से संबंधित वर्कर तथा कर्मचारीयों को आपातकालीन स्थिती से निपटने का अभ्‍यास हो जाता है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको मॉक ड्रिल क्‍या होता है ? Mock Drill किसे कहते है ? मॉक ड्रिल का मतलब क्‍या होता है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी के लिए आप इस पोर्टल के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :- 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!