मोच को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Moch ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Moch ko English Mein Kya Kahate Hain ? मोच को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? मोच कैसे होती है ? Moch ko English Mein Kya Bolate Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने मोच के बारें में कई बार सुना होगा | पैर जब कही पर मुड जाता है या पैर कहीं टेढा होता है तो उसे हम मोच कहते है | इसमें पैर में काफी दर्द होता है | उस व्‍यक्‍ती को चलने में काफी दिक्‍कत आती है | कभी कभी पैर में मोच आने पर पैर में सूजन आ जाती है | जिससे चलने काफी मुश्किल हो जाता है | ऐसे में तुरंत डॉक्‍टर के पास जाना जरूरी होता है |

मोच को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Moch ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, मोच को इंग्लिश में Sprain कहते है | पहले जमाने में जब पैर को मोच होती थी तब वैद्यजी हाथ से मालिश करके मोच को ठीक कर देते थे | या आयुर्वेदिक दवाईयां देते थे | लेकीन आजकल आधुनिक तकनीक से इलाज किया जा रहा है | लेकीन इसके लिए खर्चा भी हो जाता है | मोच को ठीक होने में थोडा समय लगता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Moch ko English Mein Kya Kahate Hain ? मोच को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? मोच कैसे होती है ? Moch ko English Mein Kya Bolate Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!