MFD का फुल फॉर्म | MFD Full Form | एमएफडी क्‍या है ?

दोस्‍तो, MFD की सही जानकारी आपको इस आर्टीकल मे मिल जाएगी | क्‍या आप जानना चाहते है की MFD Full Form क्‍या होता है ? What is full form of MFD ? एमएफडी क्‍या है ? इन सभी सवालों की जानकारी आप आसान शब्‍दों मे प्राप्‍त कर सकेंगे |

आपने Allrounder शब्‍द तो सुना होगा, जिसका मतलब व्‍यक्‍ती के बारे मे कहे तो एकही व्‍यक्‍ती कई प्रकार के काम करता है | या मशीन के बारे मे कहे तो एकही मशीन कई प्रकार के काम करती है | अब आपको कुछ अंदाजा आगया होगा | फिरभी विस्‍तृत जानकारी लेते है |

MFD Full Form :-

अब आपके मन मे सबसे पहला यह सवाल होगा की आखिर MFD ka full form क्‍या होता है ? तो इसका जवाब है Multi Function Device | आजकल मल्‍टी फंक्‍शन डिवाईस ज्‍यादा इस्‍तेमाल हो रहे है |

MFD Full Form hindi Multi Function Kya hota hai

MFD Full Form in Hindi

आपने यह तो जान लिया की MFD का English मे फुल फॉर्म Multi Function Device होता है | अब यह जान लेते है की MFD को हिंदी मे क्‍या कहते है ? हिंदी मे एमएफडी को बहू कार्य यंत्र कहते है |

MFD क्‍या होता है ?

आसान शब्‍दों मे कहे तो MFD एैसा यंत्र होता है जो कई प्रकार के काम करता है अथवा उसमे सुविधा होती है | आप अपने मोबाईल को भी Multi Function Device कह सकते है | क्‍यों की वह अनेक प्रकार से उपयोग मे आता है |

Multi Function Device Mobile

मोबाईल भी Multi Function इसलिए है क्‍योंकी वह सिर्फ कॉल करने के लिए इस्‍तेमाल नही होता, बल्‍की गाने सुनने के लिए, व्हिडीओ देखने के लिए, मॅसेज पढने के लिए, मॅसेज भेजने के लिए, इंटरनेट इस्‍तेमाल करने के लिए और इसी प्रकार से अनेक प्रकार से इस्‍तेमाल होता है |

Multi Function Printer

अब यह जान लेते है की, मल्‍टी फंक्‍शन प्रिंटर क्‍या होता है ? आपने कई DTP या CSC सेंटर पर एक प्रिंटर देखा होगा जिसमे प्रिंट भी होती, स्‍कॅन भी होता है और कॉपी (झेरॉक्‍स) भी निकलती है | इसी प्रिंटर को Multi Function Printer कहते है |

Multi Function Gym Machine

आपने Gym (जिम) जिसे व्‍यायामशाला भी कहते है वहां पर कुछ मशीने देखी होगी जिसके द्वारा कई प्रकार से Exercise की जाती है | वह बहू पर्यायी व्‍यायाम की मशीन Multi Function Gym Machine कहलाती है |

Multi Function Watch

पहले घडी सिर्फ वक्‍त बताने का काम करती थी | लेकीन अब हाथ की घडी मे अनेक पर्याय उपलब्‍ध हो गए है | अब हाथ की घडी डिजिटल आ गई है | जिसमे वक्‍त बताने के साथ साथ अलार्म, Music, Calling, Message इत्‍यादी सुविधा उपलब्‍ध है | इस तरह की घडी को Multi Function Watch कहते है |

MFD के कुछ और फुल फॉर्म 

  • MFD – Multi Function Display
  • MFD – Micro Floppy Disc
  • MFD – Master File Direc
  • MFD – Multi File Description
  • MFD – Media For Development
  • MFD – Master in Fashion Design
  • MFD – Magnetic Frequency Detector

इसके साथ साथ और भी MFD के फुल फॉर्म हो सकते है | क्‍यों की किसी भी शॉर्ट फॉर्म के अनेक फुल फॉर्म होते है | मात्र ज्‍यादा इस्‍तेमाल होनेवाले क्षेत्र से संबंधित शब्‍द प्रसिध्‍द हो जाते है | जैसे की LIC के कुछ और भी फुल फॉर्म हो सकते है लेकीन इंशुरन्‍स के बारे LIC शब्‍दही प्रसिध्‍द है |

FAQ :-

प्रश्‍न 1 :- What is full form of MFD ?
उत्‍तर :- MFD का फुल फॉर्म Multi Function Device होता है |

प्रश्‍न 2 :- Multi Function Printer का मतलब क्‍या होता है ?
उत्‍तर :- मल्‍टी फंक्‍शन प्रिंटर का मतलब प्रिंट, कॉपी, स्‍कॅन इत्‍यादी सुविधाएं देनेवाला प्रिंटर होता है |

प्रश्‍न 3 :- क्‍या Multi Function Product भी होता है ?
उत्‍तर :- Yes, कोई ऐसा उपकरण या वस्‍तू हो जो अनेक प्रकारसे इस्‍तेमाल की जा सकती हो उसे Multi Function Product भी कहते है |

प्रश्‍न 4 :- क्‍या MFD के कुछ और भी फुल फॉर्म होते है ?
उत्‍तर :- हां, MFD के अनेक फुल फॉर्म हो सकते है लेकीन ज्‍यादातर यह शब्‍द Multi Function Device के नाम से जाना जाता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपने MFD Full Form क्‍या है ? What is full form of MFD ? एमएफडी किसे कहते है ? इस संबंध मे बहोतही आसान शब्‍दों मे जानकारी प्राप्‍त की होगी | यह महत्‍वपूर्ण पोस्‍ट अपने मित्रों को भी आवश्‍य शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!