MDH का फुल फॉर्म | MDH full form in Hindi | MDH क्‍या है ?

क्‍या आप जानना चाहते है की MDH full form in Hindi क्‍या है ? एमडीएच क्‍या होता है ? तो इस आर्टीकल मे हम आपको MDH और उससे जुडी और भी जानकारी देंगे | साथही विभिन्‍न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे |

एमडीएच क्‍या है ? What is MDH ?

देश की जानीमानी कंपनी MDH एक मसाला कंपनी है | इस कंपनी के अनेक प्रकार के मसाले मार्केट मे उपलब्‍ध है | मसालों की क्‍वालीटी और स्‍वाद की वजह से यह मसाला देश मेही नही दुनिया मे भी जाना जाता है |

कई वर्षों से टिव्‍ही पर MDH मसाले की अॅड आती है | आज भी इस मसाले की अॅड विभिन्‍न चॅनलों पर आती है | शायद आपने भी सुना होगा “असली मसाले सच सच – एमडीएच MDH” | कंपनी के मसाले भारत मे ही नही दुनिया मे भी निर्यात होते है |

एमडीएच का फुल फॉर्म | MDH full form

अभितक आपने यह जाना की यह एक आंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर मसाले का व्‍यापार करनेवाली प्रसिध्‍द कंपनी है | अब जानते है की MDH का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? MDH ka full form होता है – Mahashian Di Hatti होता है | तथा MDH full form in hindi (हिंदी मे) महाशियन दी हट्टी होता है |

MDH full form in hindi ka matlab Kya hota Hai Masala

What is full form of MDH ?

जैसा की हमने उपर के paragraph मे पढा की MDH ka full form होता है “Mahashian Di Hatti” | हिंदी मे महाशियन दी हट्टी भी कहते है | यह भारत की एक प्रसिध्‍द मसाला कंपनी है |

MDH के मालिक कौन थे ?

सुप्रसिध्‍द कंपनी MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी थे | डिसेंबर 2020 मे 96 वर्ष की आयु मे उनका निधन हो गया | एक रिपोर्ट के अनुसार स्‍व.धर्मपाल गुलाटी बतौर CEO सबसे अधिक वेतन लेनेवाले व्‍यक्‍ती थे | बताया जाता है की वह 21 करोड रूपये साल का वेतन लेते थे |

MDH की शुरूवात |

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के करोलबाग मे एक छोटीसी दुकान से MDH की शुरूवात हुई थी | दुकान मे मसाले की बिक्री दिन ब दिन बढने पर धर्मपाल गुलाटीजी ने दिल्‍ली मे ही एक प्‍लॉट लेकर फैक्‍ट्री शुरू की और व्‍यापार को बढाया | धीरे धीरे मसाले के इस व्‍यापार मे अच्‍छी तेजी आने लगी और देशभर मे उनका मसाला फेमस हो गया |

MDH मसालों के कुछ नाम :-

चना मसाला, चंकी चाट मसाला, डेगी मिर्च, मीट मसाला, किचन किंग, कसूरी मेथी, गरम मसाला, राजमा मसाला, शाही पनीर मसाला, दाल मखनी मसाला, सब्‍जी मसाला मसालों के नाम ले सकते है | यह सिर्फ कुछ Example के तौर पर नाम दिए है MDH के और भी मसाले है और तकरीबन सभी प्रसिध्‍द है |

MDH के कुछ और Full form :-

एमडीएच का नाम सुनते है सबके जुबान पर मसाले काही नाम आता है | लेकीन MDH के कुछ और भी फुल फॉर्म होते है जो की इस कंपनी के फुल फॉर्म से अलग है | वह इस प्रकार है |

  • MDH – Month, Day, Hour
  • MDH – Manila Doctors Hospital
  • MDH – Medullary Dorsal Horn
  • MDH – Minimum Decesion Heigh
    ऐसे कुछ और भी नाम हो सकते है लेकीन MDH का नाम सामने आते ही मसाला शब्‍द जुबान पर आ जाता है |

FAQ :-

Q.01 :- What is full form of MDH ?
Ans :- एमडीएच का फुल फॉर्म Mahashian Di Hatti होता है और यह एक मसाला कंपनी है |

Q.02 :- क्‍या MDH मसाले विदेश मे निर्यात होते है ?
Ans :- जी हाँ, मसालों की क्‍वालीटी और स्‍वाद की वजह से MDH के मसाले देशभर के साथ विदेश मे भी निर्यात किए जाते है |

Q.03 :- MDH की शुरूवात किसने की थी |
Ans :- एमडीएच कंपनी की शुरूवात महाशय धर्मपालजी गुलाटी ने की थी |

Q.04 :- स्‍व.धर्मपाल गुलाटी के पिता का नाम क्‍या है ?
Ans :- स्‍व.धर्मपाल गुलाटी के पिता का नाम चुन्‍नीलाल गुलाटी है |

Q.05 :- मृत्‍यू के समय स्‍व.धर्मपाल गुलाटीजी की आयु कितनी थी |
Ans :- वर्ष 2020 मे उनकी मृत्‍यू हुई थी उस वक्‍त उनकी आयु 97 थी |

इस आर्टीकल मे आपने क्‍या जाना ?
MDH मसाले के संबंध मे इस आर्टीकल मे आपने MDH full form in hindi क्‍या होता है ? MDH Masala Full Form क्‍या है ? इत्‍यादी जानकारी हासिल की | उम्‍मीद है यह आर्टीकल आपको पसंद आया होगा | कृपया इस पोस्‍ट को आपके मित्रों और सोशल मीडिया पर आवश्‍य शेअर किजीए |

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!