मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता | Matlab ki Duniya Mein Koi Kisi ka Nahi Hota

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आप मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता | Matlab ki Duniya Mein Koi Kisi ka Nahi Hota, हमें अपनी जिंदगी कैसे गुजारनी चाहिए ? आजकल लोग कितने मतलबी हो गए है ? इस पर आधारित जानकारी पढ सकते है |

दोस्‍तो, आज का दौर बहोतही professional हो गया है | बस कोई अपवाद होता होगा नही तो यहां पर ज्‍यादातर लोग आपको मतलबी मिलेंगे | आपसे उनको क्‍या फायदा है बस वो देखेंगे | आपसे अगर फायदा नही है तो वह आपसे दूरी बनाएंगे | मतलब आपका इस्‍तेमाल सिर्फ खुदके फायदे के लिए करेंगे |

मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता | Matlab ki Duniya Mein Koi Kisi ka Nahi Hota

दोस्‍तो, जैसे दुनिया Professional हो गई है आपको भी Professional होना होगा | भले आप कोई सामाजिक कार्य करते हो लेकीन सामाजिक कार्य के साथ साथ आपको खुदके बारें में भी सोचना होगा | समाज की भलाई एक अच्‍छी बात है लेकीन खुदको बर्बाद करके कोई फायदा नही है | आप जिन्‍हे अपना कह रहे है उन मे से शायदही कुछ लोग आपको दिल से चाहनेवाले होंगे | बाकी तो दुनिया मतलबी है |

कोई किसी का नहीं होता…
गांठ बांध लो इस बात को…
जब पैसों से जेब भरी होगी तेरी…
लोग भी तब थामेंगे तेरे हाथ को…

आज का वक्‍त ऐसा है की आप कितने अच्‍छे है, लोगो की भलाई का काम कितना करते है इससे लोगो को कोई लेनादेना नही रहा है | सिर्फ आपके पास पैसा कितना है इसी से आपकी पहचान होती है | आपके पैसो के द्वारा ही आप कितने अच्‍छे है यह ठहराया जाता है |

कई बार आप दूसरो के लिए अपने मां-बाप, भाई-बहन और घर के लोगो से दूरी बनाते है | उनको ज्‍यादा महत्‍व नही देते है लेकीन आपको यह पता होगा की आपके बुरे वक्‍त में आपके घर के लोगही आपके काम आते है | आप जिस हालथ में है उस परिस्थिती में आपके घर लोग ही आपका साथ देते है | इसलिए हमें हमारें घरवालों की खुशी के लिए प्रयास करते रहना चाहिए |

किसीने सचही कहा है | मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है… धोका वही देता है, जिस पर भरोसा होता है । मतलब आप बाहर के लोगो पर ज्‍यादा विश्‍वास करते है लेकीन अक्‍सर जिसपर विश्‍वास किया उसी ने आपको धोका दिया ऐसा भी कई बार होता है |

इसलिए ज्‍यादा दूसरो पर डिपेंट मत रहिए | अपने लिए और अपने परिवार की खुशी के लिए काम करते रहिए | अगर जॉब नही मिलती है तो तरक्‍की करने का एकही रास्‍ता है वह है बिझनेस | कोई भी छोटा मोटा बिझनेस, व्‍यवसाय करके आप तरक्‍की कर सकते है | जब आपके पास पैसा होगा तो आपसे दूरी बनाने वाले भी आपके पास आएंगे और आपको चाहने लगेंगे | धन्‍यवाद….

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!