लाइकोपोडियम 30 का उपयोग | Lycopodium 30 Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Lycopodium 30 Uses in Hindi, लाइकोपोडियम 30 का उपयोग किसलिए किया जाता है ? Lycopodium 30 Benefits और Side effects क्‍या है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

लाइकोपोडियम 30 यह एक होमिओपैथिक दवा है जो विशेष रूप से कमर दर्द, कब्‍ज, सूजन और गठीया के दर्द में दी जाती है | साथही लीवर से जुडे पाचन संबंधी समस्‍याओं को ठीक करने में भी यह सहायक होती है | यह गैस्‍ट्रीक विकारों में राहत दिलाने में भी सहायक होती है | यह दवा सूजन को कम करने में भी मददगार होती है |

लाइकोपोडियम 30 का उपयोग | Lycopodium 30 Uses in Hindi

लाइकोपोडियम 30 का उपयोग कुपोषण, कमर दर्द, कमजोरी, पेट दर्द, गला सूखना, गले में दर्द इत्‍यादी में किया जाता है | इसका डोस एक चम्‍मच पानी में 3 से 5 बुद डालकर दिन में दिन बार लिया जाता है | लेकीन फिरभी हर रोगी और उसका मामला अलग हो सकता है | इसलिए दवा लेने से पहले डॉक्‍टर की सलाह जरूर ले |

बिना डॉक्‍टर की सलाह के दवाओं का इस्‍तेमाल करने से साईड इफेक्‍ट भी हो सकते है | आशा करते है की, आपको Lycopodium 30 Uses in Hindi, लाइकोपोडियम 30 का उपयोग किसलिए किया जाता है ? Lycopodium 30 Benefits और Side effects क्‍या है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी |

सूचना :- इस ब्‍लॉग पर उपलब्‍ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्‍य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!