लायन को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Lion ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Lion ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? लायन को हिंदी में क्‍या कहते है ? लायन किसे कहते है ? लायन कहां रहता है ? Lion ko Hindi Mein Kya Bolate Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपको तो यह पता ही होगा की, लायन को जंगल का राजा कहा जाता है | आपने प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से लायन को जरूर देखा होगा | प्रत्‍यक्ष नही तो फिल्‍मों में या टिवी पर या किसी वीडीओ के माध्‍यम से आपने लायन को जरूर देखा होगा | लायन जंगल राजा तो होता ही है लेकीन वह खुंखार भी होता है | दूसरे प्राणी लायन से काफी डरते है |

लायन को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Lion ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, लायन को हिंदी में शेर कहते है | इसे सिंह भी कहा जाता है | दुनिया में प्रमुख रूप से दो प्रकार के शेर पाए जाते है | एक अफ्रीकी शेर और दूसरे एशियाई शेर | जंगली शेरो की आयु लगभग 10 से 14 साल होती है जबकी वह अगर चिडीया घर में कैद है तो उसकी आयु लगभी 20 के आसपास होती है | जंगली शेर हिरन, जेब्रा, भैंस इत्‍यादी को खाते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Lion ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? लायन को हिंदी में क्‍या कहते है ? लायन किसे कहते है ? लायन कहां रहता है ? Lion ko Hindi Mein Kya Bolate Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!