लकमे सीसी क्रीम के फायदे | Lakme CC cream ke Fayde

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आपको lakme cc cream ke fayde क्‍या है ? lakme cc cream lagane ke fayde क्‍या है ? lakme cream ke fayde in hindi, लक्‍मे सीसी क्रीम के फायदे क्‍या होते है ? लक्‍मे सीसी क्रीम कैसे इस्‍तेमाल करे ? इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में स्‍कीन का खयाल रखना भी बहोत जरूरी हो गया है | बढने प्रदुषण की वजह से अक्‍सर स्किन पर भी बुरा असर पडता है | चेहरा बेदाग और सुंदर दिखने के लिए लोक कई तरह से प्रयास करते रहते है | विभिन्‍न कंपनीयां भी स्किन के लिए प्रोडक्‍ट निकालती रहती है | स्किन के लिए आज हम ऐसेही एक क्रीम के बारें में जाननेवाले है |

लेकमे सीसी क्रीम के फायदे | Lakme CC cream ke Fayde

लकमे सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल त्‍वचा की रंगत और कलर कंट्रोल करने के उद्देश्‍य से किया जाता है | दाग धब्‍बों को छुपाने के लिए भी इस क्रीम का इस्‍तेमाल होता है | कंपनी का यह दावा है की, यह क्रीम सनस्‍क्रीन, मॉइस्‍चराईजर और फाउंडेशन इत्‍यादी में कार्य करती है | साथही रंगत को निखारने का काम भी करती है |

Lakme cream ke fayde in hindi

कंपनी के अनुसार इस क्रीम का मुख्‍य कार्य त्‍वचा की रंगत को एक समान बनाना होता है | ऐसा देखा गया है की स्किन के कुछ हिस्‍से हल्‍के होते है तो कुछ हिस्‍से गहरे होते है इसलिए सीसी क्रीम द्वारा पूरी स्‍कीन का टोन एक जैसा देखने को मिलता है | यह स्‍कीन चेहरे पर दिखनेवाले काले, लाल और भुरे रंग के धब्‍बो को ढकने का काम करती है |

Lakme cc cream lagane ke fayde Aur Nuksan

जानकारी के अनुसार सीसी क्रीम लगाने की वजह से चेहरे पर पिंपल और उसके निशान ज्‍यादा नजर नही आते है | क्रीम लगाने से स्किन पर समान टोन देखने को मिलता है | सीसी क्रीम कम मात्रा में ही चेहरे पर लगानी चाहिए | गलत तरीके से और ज्‍यादा मात्रा में क्रीम लगाना ठीक नही होता है |

आशा करते है की, आपको lakme cc cream ke fayde क्‍या है ? lakme cc cream lagane ke fayde क्‍या है ? lakme cream ke fayde in hindi, लक्‍मे सीसी क्रीम के फायदे क्‍या होते है ? लक्‍मे सीसी क्रीम कैसे इस्‍तेमाल करे ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी आप इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Lakme Absolute Cream ke Fayde

Leave a Comment

error: Content is protected !!