KVIC – KVIB का फुल फॉर्म | KVIC – KVIB full form | केवीआईबी क्‍या है ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल मे आप KVIC और KVIB के बारे मे जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे | क्‍या आप जानना चाहते है की KVIC full form क्‍या है ? KVIB full form क्‍या है ? What is the full form of KVIC ? What is the full form of KVIB ? केवीआईबी और केवीआईसी क्‍या है ? तो इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे |

KVIC और KVIB यह दोनो ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग खासकर छोटे उद्योगो से संबंधित शब्‍द है | ग्रामीण क्षेत्र मे कारीगरों और बेरोजगार युवक युवतीयों को रोजगार मिलने के संबंध मे KVIC और KVIB द्वारा कोशिश की जाती है |

KVIB Full form | केवीआईबी फुल फॉर्म

अब आपके मन मे यह सवाल होगा की, KVIB का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? तो दोस्‍तो इस सवाल का जवाब है Khadi and Village Industries Board | ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने हेतू यह बोर्ड कार्य करता है |

KVIC Full form | केवीआईसी फुल फॉर्म

आपने KVIB का फुल फॉर्म जान लिया अब जानते है KVIC ka full form क्‍या होता है | KVIC का फुल फॉर्म Khadi and village Industries Commision होता है | KVIB की तरह ही यह कमिशन कार्य करता है |

KVIB full form KVIC in hindi kya hota hai

KVIB full form in Hindi

अब जानते है हिंदी मे KVIB ka full form क्‍या होता है ? हिंदी मे KVIB को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कहते है | ग्रामीण क्षेत्रों मे खादी ग्राम उद्योग के साथ साथ कारीगरों एवं बेरोजगार युवक युवतीयों को रोजगार के अवसर मुहय्या कराने के उद्देश्‍य से यह बोर्ड कोशिश करते है |

KVIC Full form in Hindi

आपने KVIB का full form हिंदी मे क्‍या होता है यह जान लिया है | अब जानते है KVIC को हिंदी मे क्‍या कहते है ? KVIC को हिंदी में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग कहते है | यह आयोग भी KVIB की तरह ही गरीब और बेरोजगारों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करता है |

What is KVIB & KVIC ? केवीआईबी और केवीआईसी क्‍या है ?

KVIB और KVIC यह भारत सरकार के सुक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आते है | मुख्‍य रूप से Khadi gram udyog साथही गरीब और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराना, बिक्री योग्‍य वस्‍तुओं के उत्‍पादन कराने के लिए प्रोत्‍साहित करना, गरीबों मे आत्‍मनिर्भरता बढाना, छोटे उद्योग व्‍यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्‍साहन देना ऐसे अनेक कार्य यह बोर्ड और आयोग करते है |

Khadi Gram Udyog Loan

जिला उद्योग केंद्र के माध्‍यम से भी KVIB (खादी ग्राम उद्योग) यह बोर्ड कार्य करता है | बेरोजगारों को ऋण (Loan)
उपलब्‍ध कराने के लिए भी यह बोर्ड कोशिश करता है | Direct ऋण देने की बजाए संबंधित कार्यालय मे फाईल दाखिल करने के बाद वह फाईल आपके गाव या शहर के नजदीकी बैंक मे भेजी जाती है | जहां बैंक द्वारा ऋण मंजूर किया जाता है |

राज्‍यों मे भी इस तरह के बोर्ड होते है जो की केंद्र के बोर्ड अथवा मंत्रालय के समन्‍वय से कार्य करते है | इन बोर्ड के अंतर्गत कारीगरों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने हेतू जिलास्‍तर पर भी एक समिती नियुक्‍त होती है जिसमे विभिन्‍न विभाग के अधिकारी, बैंक के अधिकारी जनप्रतिनिधी शामिल होते है |

FAQ :-

Q.1:- What is the full form of KVIB ?
Ans :- केवीआईबी का फुल फॉर्म Khadi and Village Industries Board होता है |

Q.2:- What is the full form of KVIC ?
Ans :- केवीआईसी का फुल फॉर्म Khadi and Village Industries Commission होता है |

Q.3:- क्‍या KVIB द्वारा ऋण मिलता है ?
Ans :- हां, लेकीन यह ऋण बैंक द्वाराही मिलता है परंतू इसका ब्‍याज कम होता है |

Q.4:- KVIB द्वारा क्‍या प्रशिक्षण मिलता है ?
Ans :- यह बोर्ड ग्रामीण कारीगरों एवं बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के लिए भी कार्य करता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपने KVIB full form और KVIC Full form साथही KVIC और KVIC क्‍या है इसके बारें मे भी जानकारी प्राप्‍त की होगी | आप यह महत्‍वपूर्ण जानकारी अपने मित्रों को भी शेअर कर सकते है | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!