आईटीआई का फुल फॉर्म | ITI ka full form Kya Hai ? | ITI क्‍या है ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की ITI ka full form Kya Hota Hai ? ITI ka full form in HIndi me क्‍या होता है ? तो आप इस आर्टीकल मे आसान भाषा मे जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे | इस महत्‍वपूर्ण विषय पर आपको विस्‍तृत मे जानकारी मिल सकेंगी |

अक्‍सर ITI और IIT इसके काफी लोग कन्‍फ्यूज हो जाते है लेकीन हम इस आर्टीकल मे आपको ITI और IIT मे क्‍या फर्क है यह भी बताएंगे | जिससे आपको समझने मे और भी आसानी होगी | तो चलीए ITI की जानकारी लेना शुरू करते है |

आईटीआई का फुल फॉर्म क्‍या है | ITI ka full form Kya Hai ?

देशभर मे लाखो Students जिस ITI मे प्रवेश लेते है उस ITI ka full form होता है Industrial Training Institute | कंपनी तथा उद्योगो मे लिए ITI किए हुए युवाओं को नोकरी आसानी से मिलती है | क्‍योंकी इस कोर्स मे Theary के बजाए Practical पर ज्‍यादा जोर दिया जाता है |

आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी मे | ITI ka full form in hindi |

ITI का फुल फॉर्म जानने के बाद आईये जानते है हिंदी मे ITI का मतलब क्‍या होता है | ITI को हिंदी मे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान कहा जाता है | मतलब कंपनी अथवा उद्योग मे जिस तरह का प्रशिक्षण चाहिए होता है उस तरह का प्रशिक्षण इस संस्‍थान मे दिया जाता है |

ITI मतलब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान Engineering और Non Engineering दोनो क्षेत्र की Traning प्रदान करता है | ITI करने के बाद आप अपनी खुदकी शॉप / दुकान भी खोल सकते है और अच्‍छे पैसे कमा सकते है |

अक्‍सर 10 वी पास Student इस कोर्स मे Admission लेते है | हालाकी 12th पास Student भी ITI मे प्रवेश ले सकते है | ITI मे Admission Fees भी न के बराबर होती है | इसलिए बहोतसे स्‍टूडेंट इस कोर्स मे अॅडमीशन लेते है |

ITI ka full form Kya Hai ITI full form in hindi 02

ITI और Polytechnic मे क्‍या फर्क है ?

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मतलब ITI मे कोर्स 6 महिने से लेकर 2 वर्षो तक होता है जबकी Polytechnic 3 वर्षो का होता है | दोनो भी संस्‍थाए सरकारी होती है लेकीन ITI मे जहां कम फीस लगती है वही Polytechnic मे ITI से थोडी ज्‍यादा फीस होती है |

ITI करने के बाद भी आप Polytechnic मे अॅडमीशन ले सकते है | प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ITI पास Student को डायरेक्‍ट 2nd year मे अॅडमीशन मिल जाता है | बहोत से युवा अपना खुदका व्‍यवसाय / दुकान शुरू करने के उद्देश्‍य से ITI करना पसंद करते है | लेकीन जो आगे की पढाई करना चाहते है वह पॉलिटेक्‍नीक मे अॅडमीशन ले सकते है |

ITI और IIT मे क्‍या फर्क है ?

ITI का मतलब Industrial Training Institute होता जबकी IIT का मतलब Indian Institute of Technology होता है | ITI एक तरह से कोर्स है जबकी IIT एक Engineering / Technology की डिग्री है |

अगर आप ITI करने के कोर्स के बारे मे जानना चाहते है तो कुछ कोर्स के नाम निम्‍न प्रकार के है | इतनाही नही इसमे और भी कई कोर्स होते है | यहां पर उदाहरण के तौर पर कुछ कोर्स के नाम दिए है |

ITI मे पाठ्यक्रम / कोर्स :-

  • Turner
  • Fitter
  • Wireman
  • Plumber
  • Electrician
  • Machinist
  • Draughtsman
  • Welder
  • Carpenter
  • Foundry Man
  • Moulder
  • Diesel Mechanic
  • Sheet Metal Worker
  • Electrical Maintenance
  • Tood and Die Making
  • Mechanic Machine T.M.
    इसके साथ कई और कोर्स होते है जिसमे आपकी रूची के अनुसार आप अॅडमीशन ले सकते है |

क्‍या ITI करने के बाद जॉब मिलेगा ?

अभी तक हमने ITI ka full form क्‍या है इस बारे तथा उससे संबंधित जानकारी ली | अब जानते है ITI करने के बाद क्‍या जॉब मिलेगा ? शायद आपके मन मे सवाल यह सवाल आया होगा | लेकीन आपको चिंता करने की जरूरत नही है | क्‍योंकी Private और सरकारी दोनो भी जगह पर ITI किए हुए व्‍यक्‍तीयों की काफी मांग होती है |

ITI करने के बाद आप ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनो तरीके से जॉब सर्च कर सकते है | सरकारी या बहोत से उद्योग और कंपनीयों मे आप ऑनलाईन अप्‍लाय कर सकते है | जिससे आपको जॉब मिलने मे आसानी हो जाती है |

Private कंपनीयों को Online apply करने के बाद उन्‍हे जिस field मे वर्कर चाहिए उस filed का आपका कोर्स है तो कंपनी या उद्योग द्वारा आपको संपर्क किया जाता है | आपका इंटरव्‍ह्यू लेने के बाद आपका सलेक्‍शन किया जाता है |

ITI Course Kaise Kare ?

ITI ka full form Kya hota hai यह जानने के बाद अब जानते है ITI Course Kaise kare ? आपको अगर ITI करना है तो आप आपके नजदीकी ITI मे जाकर वहां पर कौनसे कोर्स उपलब्‍ध है इसकी जानकारी लिजीए | क्‍यों की आपकी जिस ट्रेड मे रूची है वह ट्रेड आपकी नजदीकी ITI में है या नही इसकी जानकारी लेना बेहतर है |

एैसा नही है की, आप दुसरे तहसिल स्‍तर पर ITI मे अॅडमीशन नही ले सकते है | आप कहीं पर भी आपके रूची के अनुसार ट्रेड (कोर्स) देखकर अॅडमीशन ले सकते है | आपके तहसिल स्‍तर पर अगर ITI है और उसमे आपके रूची के अनुसार ट्रेड है तो इसका फायदा यह है की आपको खर्च कम आएगा |

आप ऑनलाईन ITI की लिस्‍ट चेक कर सकते है | जिसमे आपके राज्‍य मे कौनसे ITI है इसकी लिस्‍ट मिल जाएगी | आप उस ITI मे फोन करके भी विभिन्‍न ट्रेड की और फीस की जानकारी ले सकते है |

FAQ (Frequently Asked Questions )

Q.1 :- क्‍या ITI मे एकही ट्रेड होता है ?
Ans :- ITI मे बहोत सारे ट्रेड होते है आपके रूची के अनुसार आप उसमे अॅडमीशन ले सकते है |

Q.2 :- क्‍या ITI की फीस ज्‍यादा होती है ?
Ans :- नही, ITI सरकारी संस्‍थान होने की वजह से फीस काफी कम होती है | न के बराबर फीस होने की वजह से यह कोर्स आसानी से किया जा सकता है |

Q.3 :- क्‍या ITI जैसे private संस्‍थाए भी होती है ?
Ans :- जी हां, ITI जैसी Technical Institute भी होती है परंतू वहां पर फीस ITI की तुलना मे काफी ज्‍यादा होती है |

Q.4 :- ITI जिले मे कहां पर होती है ?
Ans :- ITI तकरीबन जिले के हर तहसिल स्‍तर शुरू है | इसलिए आपके एरिया में ही यह कोर्स आप कर सकते है |

Q.5 :- क्‍या ITI को भविष्‍य है |
Ans :- ITI यह टेक्निकल कोर्स होने की वजह से इसे जरूर भविष्‍य है | साथही आप ITI करने के बाद Polytechnic भी जॉईन कर सकते है |

End of Article :-
दोस्‍तो, हमने ITI ka full form Kya hota hai ? ITI की महत्‍वपूर्ण जानकारी इस आर्टीकल में देने की कोशिश की है | उम्‍मीद है यह आर्टीकल आपको जरूर पसंद आया होगा | कृपया इस आर्टीकल को अपने मित्रों को आवश्‍य शेअर किजीए |

यह भी पढे :-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!