क्या आप जानना चाहते है Internship Meaning in Hindi क्या होता है ? इंटर्नशिप किसे कहते है ? इंटर्नशिप के फायदे क्या है ? इंटर्नशिप किसके लिए होती है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, किसी भी Students के लिए इंटर्नशिप बहुत महत्वपूर्ण होती है | विभिन्न Industry या कंपनी में Internship की जाती है | ज्यादातर कॉलेज, युनिवर्सिटी के छात्र इंटर्नशिप करते है | जिससे भविष्य में उनको फायदा हो सके | आजकल बहोतसी कंपनीयों में इंटर्नशिप दी जाती है |
Internship Meaning in Hindi | इंटर्नशिप का मतलब ?
अब बात करते है इंटर्नशिप का मतलब क्या होता है ? दोस्तो, इंटर्नशिप का मतलब “प्रशिक्षुता” होता है | इसे आसान भाषा में कहे तो जॉब या नोकरी करने से पहले यह एक प्रकार का Training Programme होता है | जिससे भविष्य में जॉब या नोकरी मिलने में आसानी होती है |
School internship meaning in hindi
स्कुल या कॉलेज में पढाई करते हुए विभिन्न Industry या कंपनीयों द्वारा छात्रों को Internship दी जाती है | मतलब उनके कंपनी में कुछ हप्ते या महिनों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है | आपकों वहांपर Practicle नॉलेज मिलता है | यह इंटर्नशिप आपके लिए काफी फायदेमंद होती है |
इंटर्नशिप के फायदे
किसी Industry या company मे Internship का मौका मिलता है तो वहां पर उस छात्र को Practicle काम करने का मौका मिलता है | स्कुल, कॉलेज मे ज्यादातर थेअर सिखाई जाती है लेकीन इंटर्नशिप में Practicle काम किया जाता है |
आजकल इंजिनिअरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, टेक्निकल कोर्सेस इत्यादी में इंटर्नशिप करने का प्रचलन बहोत बढ गया है | इंटर्नशिप एक तरह से जरूरी भी है | क्योंकी इंटर्नशिप में आपको व्यावहारिक ज्ञान मिलता है | कंपनी या ऑफीस में किस तरह से काम चलता है | बॉस किस तरह के काम की अपेक्षा करते है | उनसे कैसी बात करते है यह सभी मालूम होता है |
सबसे महत्वपूर्ण स्कूल, कॉलेज में जो सिखाया गया है उसे Practicle कैसे करते है ? भविष्य में जॉब या नौकरी करने पर कैसे काम करना होगा ? किन बातों का ध्यान रखना होगा | इन सभी विषयों की जानकारी मिलती है |
आपने कई बार देखा होगा की प्रशिक्षणार्थी SP भी होते है | जो नये नये IPS बनते है उन्हे SP (पुलिस) या संबंधित पोस्ट पर प्रशिक्षार्थी के रूप मे काम करने का मौका मिलता है | इससे उन्हे यह सिखने को मिलता है की पद ग्रहन करने के बाद उन्हे किस तरह से कानून व्यवस्था संभालनी है |
आपको किसी Industry या कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिलने पर आपके नए नए दोस्त बनते है | आपको इंटर्नशिप के द्वारा ऐसी जानकारी हासिल होती है जिसे आपको भविष्य में फायदा हो सके | साथही आपके Resume मे भी Internship का जिक्र होने पर आपको जॉब या नौकरी मिलने की गुंजाईश बढ जाती है |
Stipend internship meaning in hindi
इंटर्नशिप दो प्रकार की होती है एक बिना Stipend के और Stepend के साथ | जिस छात्र को Stipend (वेतन) के साथ Internship मिलती है उसे कंपनी द्वारा काम के बदले पैसे भी दिए जाते है |
इंटर्नशिप के बारें में FAQ :-
प्रश्न 1 :- इंटर्नशिप का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर :- Internship का अर्थ प्रशिक्षुता होता है |
प्रश्न 2 :- इंटर्नशिप क्या है ?
उत्तर :- स्कुल, कॉलेज करते हुए किसी कंपनी में ट्रेनिंग का मौका मिलने पर इंटर्नशिप कहलाती है |
प्रश्न 3 :- Wha is internship and placement meaning in hindi ?
उत्तर :- इंटर्नशिप का मतलब प्रशिक्षुता होता है और प्लेसमेंट का मतलब जॉब या नौकरी मिलना होता है |
प्रश्न 4 :- What is Internship meaning in marathi ?
उत्तर :- मराठी में Internship को प्रशिक्षणार्थी कहते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपने Internship Meaning in Hindi क्या होता है ? इंटर्नशिप क्या है ? इंटर्नशिप के फायदे क्या है ? इन सभी सवालों की जानकारी प्राप्त की होगी | इसी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए इस ब्लॉग के और भी आर्टीकल आप पढ सकते है | कृपया इस पोस्ट को जरूर शेअर किजीए | धन्यवाद…
यह पोस्ट भी पढे़ :-