इंटर का फुल फॉर्म | Inter ka Full Form | इंटर मतलब ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की Inter ka Full Form क्‍या होता है ? इंटर किसे कहते है ? इंटर शब्‍द का इस्‍तेमाल किस संदर्भ में किया जाता है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

Inter ka full form | इंटर का फुल फॉर्म

दोस्‍तो, इंटर का फुल फॉर्म Intermediate होता है | जो 12 वी (10+2) की पढाई करते है तो हम inter शब्‍द का इस्‍तेमाल करते है | उदाहरण के लिए कोई छात्र 12th की परीक्षा दे रहा हो तो हम Inter की परीक्षा बोलते है |

Inter Full form in Hindi

आपने यह जाना की, Inter का फुल फॉर्म Intermediate होता है | अब जानते है Intermediate का हिंदी में अर्थ क्‍या होता है | हिंदी में इंटरमिडीएट को उच्‍चतर माध्‍यमिक कहते है | 12th की पढाई करनेवाले को उच्‍चतर माध्‍यमिक कहा जाता है | साथही अगर कोई 12 वी पास है तो उसे Inter या Intermediate पास कहते है |

जो छात्र 10 वी कक्षा के बाद 2 साल का कोई कोर्स या डिप्‍लोमा करता हो जो की 12 वी के समकक्ष या समांतर हो उसे भी Inter कहा जाता है | मतलब (10+2) जिस छात्र ने पास किया है उसे Inter पास कहा जाता है |

Inter और Intermediate मे फर्क

दोस्‍तो, Inter और Intermediate मे सिर्फ इतना फर्क है की, Inter यह शॉर्ट शब्‍द है | Intermediate यह फुल फॉर्म है मतलब पूर्ण शब्‍द है | आम बोलीभाषा में Inter शब्‍द छोटा होने की वजह से Inter शब्‍द का ही इस्‍तेमाल होता है |

Intern Full form in Hindi

दोस्‍तो, इंटर्न का फुल फॉर्म Internship होता है | इंटर्नशिप को शॉर्ट में इंटर्न कहते है | Internship का मतलब होता है की आप किसी कंपनी में अनुभव के लिए साथही practical knowledge के लिए प्रशिक्षण लेते है | जिससे भविष्‍य में आपको नौकरी मिलने में आसानी होती है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको Inter का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? Intermediate का मतलब क्‍या होता है ? उच्‍चतर माध्‍यमिक किसे कहते है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और भी जानकारी के लिए आप इस पोर्टल के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद..

यह भी पढे :- 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!