दोस्तो, आपका स्वागत है | इस आर्टीकल में आपको आई विल कॉल यू राइट बैक | i ll Call You Right Back in Hindi क्या होता है ? i ll Call You Right Back का अर्थ क्या होता है ? इन सभी सवालों का जवाब और अधिक जानकारी मिल जाएगी |
दोस्तो, आपने कई बार देखा होगा की आप किसी को कॉल करते है तब एक तो कॉल कट हो जाती है या बहोत देर तक बेल बजती रहती है | उसके तुरंत बाद एक मैसेज आपको आता है और उस मैसेज में लिखा होता है i’ll Call You Right Back in Hindi | चलिए इसका मतलब जानते है |
आई विल कॉल यू राइट बैक | i ll Call You Right Back in Hindi
इसका हिंदी में अर्थ होता है “मैं आपको वापस कॉल करूंगा” या मैं कुछ विलंब के बाद आपको वापस कॉल करूंगा | अथवा कुछ देर के पश्चात मैं आपको कॉल करता हूँ | मतलब सामनेवाला आपको कुछ देर इंतजार करने के लिए कह रहा है |
उदाहरण के लिए आपने किसी दोस्त को कॉल किया है लेकीन वह दोस्त किसी मिटींग में है या वह गाडी चला रहा है ऐसे में वह दोस्त आपका किसी कारण कॉल रिसिव्ह नही कर सकता है | तब वह आपका कॉल आने पर i ll Call You Right Back in Hindi यह शॉर्टकट में मैसेज भेज देता है |
i ll Call You Right Back Meaning
मोबाईल में कुछ मैसेज सेव्ह होते है | जब किसी व्यक्ती का कॉल आता है तब आपको अगर कुछ काम है या आप किसी काम में व्यस्त है तब आप बिना कुछ टाईप किए वह मैसेज भेज सकते है | मतलब सिर्फ एक बटन दबाकर आप सामने वाले को i ll Call You Right Back मैसेज भेज सकते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको आई विल कॉल यू राइट बैक | i ll Call You Right Back in Hindi का मतलब समझ में आ गया होगा | इसी तरह की विभिन्न और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल्स पढ सकते है | धन्यवाद….
Also Read :-
- राष्ट्रपती का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
- पॉलिटीकल साइन्स को हिंदी में क्या कहते है ?
- नागरिक शास्त्र को इंग्लिश में क्या कहते है ?
- मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ती कौन करता है ?
- मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता
- मानव पूंजी निर्माण में शिक्षा की क्या भुमिका है
- लोक सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
- इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन मतलब ?
- भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ती कौन करता है ?
- बडे पापा को इंग्लिश में क्या कहते है ?