हींग को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Hing ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, Hing ko English Mein Kya Kahate Hain ? हींग को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? हींग खाने के क्‍या फायदे है ? Hing ko English Mein Kya Bolte Hain ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में आसान शब्‍दों में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, हींग एक प्रकार का मसाला है जिसे लोग खाने में स्‍वाद बढाने के लिए डालते है | हींग से अपच, गैस जैसी समस्‍याओं में भी राहत मिलती है | श्‍वसन संबंधी समस्‍या में भी इससे फायदा होता है | पुरूषों में कामेच्‍छा बढाने में भी सहायक होती है | इसके सेवन से बुखार में भी राहत मिलती है | पेट दर्द की शिकायत हो तो इससे फायदा होता है |

हींग को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Hing ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, हींग को इंग्लिश में Asafoetida कहते है | हींग में कई औषधीय गुण पाए जाते है | हींग में आयरन और पोटेशियम होता है जिससे मेटाबॉलिज्‍म को बढाने में मदद करता है | दांतो के दर्द में भी उपयोगी होता है | क्‍योंकी इसमें एंटीबैक्‍टेरियल गुण होते है जिससे दर्द कम होता है | दाद की समस्‍या होने पर इसे पीसकर दाद पर लगाने से आराम मिलता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Hing ko English Mein Kya Kahate Hain ? हींग को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? हींग खाने के क्‍या फायदे है ? Hing ko English Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!