हंस को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Hans ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, हंस को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Hans ko English Mein Kya Kahate Hain ? हंस को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, हंस यह एक जलचर प्राणी होता है | हंस अपना ज्‍यादातर समय पानी में ही बिताता है | दुनियाभर में हंस की प्रमुखत: से 6 प्रजातियां पायी जाती है | हंस शांत स्‍वभाव का होता है | ज्‍यादातर हंस सफेद रंग के देखने को मिलते है लेकीन हंस काले रंग के भी होते है | कुछ हंस का शरीर सफेद और गर्दन काली होती है |

हंस को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? | Hans ko English Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, हंस को इंग्लिश में Swan कहते है | हंस का भोजन जलीय पौधे, फलों के बीज, घास, छोटी मछली, किडे इत्‍यादी होता है | नर हंस का वजन मादा की तुलना में थोडा ज्‍यादा होता है | हंस पानी में तैरते हुए भी सो सकते है | यह पक्षी हवा में उड भी सकते है लेकीन ज्‍यादा देर तक उड नही सकते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको हंस को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Hans ko English Mein Kya Kahate Hain ? हंस को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | ऐसीही विभिन्‍न जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!