दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते है ? Haldi ko English Mein Kya Kahate Hain ? हल्दी को इंग्लिश में क्या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, हल्दी हम सब खाते है | हल्दी को हम सिर्फ मसाले के तौर पर देखते है लेकीन यह एक प्रकार की जडीबुटी भी है | हल्दी में औषधीय गुण होते है जो सेहत के लिए बहोतही फायदेमंद होते है | विभिन्न प्रकार के रोगो को ठिक करने में हल्दी काफी मददगार साबित होती है |
हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Haldi ko English Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, हल्दी को इंग्लिश में Turmeric कहते है | हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते है जैसे की, चोट लगने पर उस जगह पर हल्दी लगाने से चोट से बहनेवाला खून रूक जाता है और घाव जल्दी भरने में भी यह सहायक है | सेहत के लिए इसके कई फायदे है इसलिए लोग दूध में हल्दी मिलाकर पिते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते है ? Haldi ko English Mein Kya Kahate Hain ? हल्दी को इंग्लिश में क्या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद….
यह भी पढें :-